छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: आयुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षा मे वार्डवार वसूली की ली जानकारी…

वार्डो में शिविर लगाकर वसूली करने, क्यू आर कोड से वसूली व सतप्रतिशत दुकान प्रीमियम जमा कराने के दिये निर्देश

Advertisements

राजनंादगांव 3 दिसम्बर। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर शासन लक्ष्य के अनुरूप हर माह वसूली के निर्देश दिये। उन्होंने वसूली के लिये वार्डो में शिविर लगाने तथा क्यू आर कोड से वसूली करने तथा शेष दुकानों की नीलामी कर निलाम दुकान का सतप्रतिशत प्रीमियम जमा कराने उपायुक्त श्री मोबिन अली से कहा।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने समीक्षा में सहायक राजस्व निरीक्षकों से वार्डवार वसूली की जानकारी ली। उन्होंने नये डिमाण्ड के अनुसार वसूली करने के निर्देश दिये एवं कम वसूली पर कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इस लिये लक्ष्य के अनुरूप वसूली करना है। उन्होंने क्यू आर कोड के माध्यम से वसूली की जानकारी ली, और उससे आने वाली समस्या से अवगत हुये। सहायक राजस्व निरीक्षकों ने कहा कि क्यू आर कोड से भुगतान पर पावती की दिक्कत आ रही है, क्योंकि भुगतान सीधे बैक खाते में जाता है, और हमे आमदनी बताने में कठिनाई होती है। इसी प्रकार मतदाता सूची में तथा पट्टा सर्वे में ड्यूटी लगने के कारण वसूली कम हुई है।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि क्यू आर कोड से राजस्व वसूली की शुरूवात है, शुरू में थोडी परेशानी होती है, बैक के साथ मिलकर व्यवस्था सुधारना है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंत में बैक से स्टेटमेंट निकालकर वार्डवार देने की व्यवस्था की जावेगी, सुगम राजस्व वसूली तथा राजस्व वसूली बढ़ाने क्यू आर कोड की सुविधा करदाताओं को दी जा रही है। वर्तमान में मतदाता सूची का काम पूर्ण हो चुका है, अब राजस्व वसूली में ध्यान देवे, बडे बकायादारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी करे, राजस्व उप निरीक्षक व राजस्व निरीक्षक की टीम के साथ वसूली करना सुनिश्चित करे, नहीं देने पर नल विच्छेदन की कार्यवाही करे। निर्धारित समय में अपने अपने वार्ड में पहुॅच वसूली करना सुनिश्चित करे, तथा चार बजे कार्यालय में आकर डिमाण्ड दुरूस्त करे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने उपायुक्त व राजस्व प्रभारी श्री मोबिन अली से कहा कि राजस्व वसूली के लिये वार्डो मे शिविर आयोजित करने की तैयारी करे, इसके अलावा कार्यालय में किसी भी वार्ड की वसूली के लिये काउंटर लगाकर वसूली कराना सुनिश्चित करंे, क्योकि कई करदाता कार्यालय में आकर भुगतान के लिये भटकते रहते है। उन्होंनें सहायक राजस्व निरीक्षकों से कहा कि सभी पुराने कर्मचारी है, और सभी को वार्डो की जानकारी है, उस आधार पर हर वर्ष वसूली की जा रही है, इसमें कठिनाई नही होनी चाहिये, एक प्लानिग कर वसूली करे। समय पर भुगतान करने वाले करदाताओं से पहले वसूली करे उस आधार पर अन्य करदाताओ को भी अवगत कराकर वसूली करे।


आयुक्त ने दुकानों की वसूली के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि दुकानों की वसुली कम है,जबकि दुकानदार काबिज होकर मुनाफा कमा रहा है, उन्होंने दुकानों का किराया कडाई से वसूली के निर्देश दिये। जिन दुकानों की नीलामी हो गयी है, उन दुकानों का सत प्रतिशत प्रीमियम वसूली कर किराया चालू करावे। इसी प्रकार शेष दुकानों की नीलामी करावे। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहंी की जावेगी। बैठक में राजस्व निरीक्षक, समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: कक्षा तीसरी छठवीं और नवमी की परख परीक्षा आज से…

राजनांदगांव। स्कूली बच्चों की दक्षता जांचने के लिए आयोजित परख परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में…

1 hour ago

बंग्लादेश में हिंदुओं की हत्या,संतो की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व हिन्दू समाज का बालोद में आक्रोश रैली…

हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…

15 hours ago

राजनांदगांव: रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 13 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…

16 hours ago

राजनांदगांव: जनसम्पर्क विभाग के लिपिक देवेन्द्र यादव एवं सफाई कर्मी बिंदा बाई को सेवानिवृत्त होने पर निगम में दी गई बिदाई…

राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…

16 hours ago

This website uses cookies.