दुकान के बाहर सडक में समान नहीं रखने व कचरा नहीं फेकने दुकानदारों को दिये समझाईस
धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवाई की उपलब्धता की ली जानकारी
राजनांदगांव 2 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज प्रातः सफाई व्यवस्था निरीक्षण की कडी में रामदरबार मंदिर के पास के साथ साथ शहर के आंतरिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर प्रतिदिन नाली साफ करने, कचरा उठाने व निर्धारित समय तक सफाई कार्य कराने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव को निर्देश दिये। साथ ही दुकानदारों को दुकान का समान बाहर न रखने, साफ सफाई रखने समझाईस दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी रामदरबार मंदिर के पास साफ सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कहा कि उक्त क्षेत्र जी.ई.रोड होने के साथ साथ रहवासी क्षेत्र भी है। जिसे ध्यान में रखते हुये प्रतिदिन नाली के अलावा सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई करे, मंदिर के आस पास कचरा एकत्रित न होने दे। इसी कडी में उन्होंने शहर के अंतरिक क्षेत्र फल मार्केट, गोल बाजार,गुडाखू लाईन, जयस्तम्भ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन आजाद चौक, गांधी चौक में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और निर्धारित समय तक प्रति दिन साफ सफाई करने गलियों व सडकों से कचरा उठाने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी को दिये, उन्होेंने कहा कि शहर का मध्य क्षेत्र होने के साथ साथ व्यस्तम क्षेत्र है, जिसे ध्यान में रखते हुये साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। समय से पहले काम छोड कर जानेवाले एवं अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सिनेमा लाईन, गुडाखू लाईन के व्यापारियों को समझाईस देते हुये कहा कि आप अपनी दुकान का समान निधारित स्थल पर रखे, सफेद पट्टीका तक न रखे, सफेद पट्टीका के अंदर पार्किंग के लिये छोड दे, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। इसके अलावा दुकान का कचरा बाहर न फैके डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में ही डाले। मानव मंदिर के संचालक को बाजू के रिक्त जगह में पार्किंग करने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी रेल्वे स्टेशन पास स्थित धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि मेडिकल स्टोर में दवाई की कमी न हो, सभी जेनेरिक दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिये, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना दवाई के वापस न जाये, शासन की मंशा लोगों को आधी कीमत में दवाई उपलब्ध कराने, जिससे कि दवाईयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सके और उसका लाभ हर व्यक्ति को मिले।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.