राजनांदगांव 19 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज प्रातः तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था देखने निकले एवं शीतला मंदिर परिसर तथा बुढ़ासागर व रानीसागर के आस पास सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता आज प्रातः शहर में सफाई निरीक्षण के दौरान कहा कि नाली नालों की नियमित रूप से सफाई करे, कचरा एकत्रित न हो इसका विशेष ध्याान रखा जाये, साथ ही सफाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करे। झिल्ली पन्नी का उपयोग करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करे।
उन्होंने शीतला मंदिर परिसर व बुढ़ासागर के आस पास सफाई कर कचरा उठाने स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव को निर्देशित किये, बुढासागर पचरी की सफाई करावे, धार्मिक आस्था का केन्द्र शीतला मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आते है, जिसे ध्यान मे रखते हुये पर्याप्त साफ सफाई रखे।
भगवान शंकर की प्रतिमा के आस पास साफ सफाई करावे, बुढ़ासागर व रानीसागर में कचरा नहीं डालने, स्वच्छता अपनाने का बोर्ड लगावे, अपालन पर नियमानुसार कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि कुॅआ में ब्लीचिंग डाले तथा शहर में सफाई व्यवस्था और दुरूस्त करे, सभी चौक चौराहो की साफ सफाई कर कचरा उठावे, दवाई का छिडकाव करे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व उप अभियंता श्री अशोक देवांगन से कहा कि शीतला मंदिर परिसर में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे, पानी की पर्याप्त व्यवस्था के अलावा गेट आदि कार्य दुरूस्त करे। निरीक्षण के दौरान तकनीकि एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
राजनांदगांव 29 मार्च। नागरिकों के मनोरंजन के लिये नगर निगम द्वारा रानी सागर के पास…
आज महापौर श्री यादव पठानपारा, सारथी पारा व शिकारी पारा पहॅुचजनता से रूबरू हो पानी…
गंज मण्डी में व्यपारियों से खाद्य अपशिष्ट को कांजी हाउस में भेजने की चर्चा राजनांदगांव…
राजनंादगांव 29 मार्च। चेटीचंद-झूलेलाल जी की जयंती के पावन पर्व पर सिंधी समाज के समाजिक…
राजनांदगांव 29 मार्च। शहर के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा सांसद श्री…
राजनंादगांव 29 मार्च। परम् पूज्य सिंधी समाज के इष्टदेव साई झूलेलाल जी जयंती के पावन…
This website uses cookies.