छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : आयुक्त ने ली निगम टी.एल. की वर्चुअल बैठक, विभागवार किये समीक्षा…

राजनांदगांव 4 फरवरी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज अपने कक्ष से वीडियों कान्फेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों की टाईम लिमिट (समय सीमा) की बैठक लेकर पूर्व बैठक मे दिये गये निर्देश एवं कार्यो की समीक्षा कर कलेक्टर टी.एल. जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन व जन चौपाल, प्रभारी मंत्री के पत्रों सहित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

Advertisements


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के संबध्ंा में जानकारी लेते हुये धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवा बिक्री बढ़ाने के साथ साथ दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाईयों के बारे में लोगों को जानकारी देवे तथा विभिन्न ब्राण्ड की दवाईया की उपलब्धता सुनिश्चित करानें निर्देशित किये। गो धन न्याय योजना के संबंध में उन्हांेने कहा कि प्रभारी अधिकारी गोबर खरीदी, गोबर से खाद, लकड़ी, दीये आदि बनाने के कार्य में गति लावे।

धूप बत्ती निर्माण एवं मच्छर धूप बत्ती निर्माण को बढ़ाने के साथ साथ उसकी बिक्री करना है। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों को जानकारी दे कि गोबर से बने मच्छड धूप बत्ती उपयोग करने से किसी प्रकार की साईड इफैक्ट नहीं होगा और मच्छर भगाने में असानी होगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चल रहे चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट का वार्डो मंे नियमित संचालन करे। लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं वेक्सीनेशन के लिये जागरूक करे। वेक्सीन का दूसरा व तीसरा डोज के लिये लोगांे को प्रेरित करे।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा में कहा कि वार्डो में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करे एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण कराये। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करे। भूमिपूजन के लिये रूके कार्य प्रांरभ कराने भूमिपूजन हेतु जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करे, पूर्ण कार्य की लोकार्पण हेतु तैयारी करे। इसके अलावा आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शेष कार्य में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों को किस्त की राशि उपलब्ध कराये। ए.एच.पी. के तहत बने आवासों में नियमानुसार व्यवस्थापन कर आबंटन की प्रक्रिया करे।


अमृत मिशन के कार्य के संबंध में उन्होने कहा कि टंकी के शेष कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाये, इंटर कनेक्शन, पाईप लाईन विस्तार, के कार्य में तेजी लावे। पाईप लाईन विस्तार के लिये खोदे गये गड्ढे को तुरंत फिलींग करे। अभी भी कुछ स्थानों पर फिलिंग नहीं करने की शिकायत प्राप्त हो रही है, इसका निराकरण करे। इसके अलावा आगामी ग्रीष्म ऋ़तु के पूर्व पेयजल संबंधी समस्त कार्य दुरूस्त करे। अवैध प्लाटिंग को चिन्हांकित कर नोटिस जारी करे एवं कार्यवाही करे। भवन अनुज्ञा समय सीमा में देवे। इसी प्रकार भवन पूर्णता के प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण करे।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने राजस्व की समीक्षा में कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, जिसे ध्यान में रखते हुये वसूली में तेजी लावे। शिविर के अलावा घर घर जाकर भी कर वसूली करे। बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर अंतिम नोटिस देवे व नल विछेदन की कार्यवाही करे। दुकानों का बकाया किराया वसूले, दुकानों के नीलामी की प्रक्रिया कर नीलामी कराये, ताकि राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके, वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में शतप्रतिशत वसूली कर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करे।

सफाई व्यवस्था के संबंध में कहा कि प्रतिदिन साफ सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करे। निर्धारित समय तक कार्य नहीं करने वाले व अनुपस्थित सफाई कर्मीयों पर कड़ी कार्यवाही करे। डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रतिदिन कर यूजर चार्ज वसूलना सुनिश्चित करे एवं यूजरचार्ज वसूली में तेजी लावें। उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने कार्ये की जवाबदारी समझ कार्यो का समय सीमा में निराकरण करे, जनता से जूडे मूलभूत सुविधा बिजली, पानी सफाई संबधित कार्यो का समय सीमा में निराकरण करे। बैठक में सभी विभागीय प्रमुख अपने अपने विभाग से वर्युवल जुडकर जानकारी दिये।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

12 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

12 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

12 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

13 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

13 hours ago

This website uses cookies.