राजनांदगांव 8 मार्च। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी मोहारा एनीकट का निरीक्षण कर जल भरान की स्थिति की जानकारी लिए, इसके अलावा सिंगदई चौक में पुल के पास राईजिंग मेन पाईप लाईन मरम्मत कार्य का जायजा लेकर एयर वाल्व को क्षति पहुंचाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी सिंगदई चौक पुल के पास राईजिंग मेन पाईप लाईन मरम्मत कार्य का जायजा लिए और एयर वाल्व को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गतरात्रि क्षति पहुंचाकर तोडने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश प्र. कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव को दिए। उन्होने मरम्मत कार्य के प्रगति की जानकारी ली, प्र. कार्यपालन अभियंता श्री यादव ने जानकारी दिए कि, एयर वाल्व टुटने पर अत्यधिक लिकेज के कारण उच्च स्तरीय जलागारों को भरा जाना संभव नही था।
कार्य की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल लिकेज मरम्मत हेतु कार्य लगाया गया एवं आज दिनांक 08.03.2022 को दोपहर 3.30 बजे कार्य पूर्ण किया गया। आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु बसंतपुर थाना से संपर्क कर थाना प्रभारी को पत्र भेजा गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ चतुर्वेदी द्वारा मोहारा एनीकट के जल स्तर का निरीक्षण किया गया एवं जल स्तर की स्थिति की जानकारी ली गई। प्र. कार्यपालन अभियंता श्री यादव ने बताया कि, दिनांक 25.02.2022 की स्थिति में एनीकट में 4.5 फीट पानी कम हो गया था एवं प्रतिदिन पानी की मात्रा कम हो रही थी। जिसमें तत्काल प्रभाव से योजनाबद्ध कार्य करते हुए कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, राजनांदगांव को मोखली एनीकट का गेट खोलने हेतु पत्राचार किया गया। तत्पश्चात् मोखली एनीकट का गेट खोला गया।
जिससे मोहारा एनीकट में आज दिनांक में 3 फीट पानी का जल स्तर बढ़ा है, पानी की आवक लगातार बनी हुई है। मोहारा एनीकट में मार्च माह तक शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु जल का संग्रहण पर्याप्त है। पेयजल हेतु मटियामोती एवं मोगरा जलाशय में पूर्व से जल आरक्षित रखवाया गया है। जिसे आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए मोहारा एनीकट में पानी का स्तर कम होने की स्थिति में लिया जावेगा।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा कर शहर के पेयजल आपूर्ति पर सत्त निगरानी रखते हुए पर्याप्त एवं शुद्ध जल प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। स्थल पर प्र. कार्यपालन अभियंता श्री यादव सहित उपअभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर, श्री डागेश्वर कर्ष, श्री युवराज कोमरे के साथ जल विभाग के फीटर श्री टेमनलाल ठाकुर, प्लांट प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत देवांगन उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.