बढते ठंड को देखते हुये आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के दिये निर्देश
राजनंादगांव 21 दिसम्बर। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा कल शाम पुराना विश्राम गृह के पास निगम द्वारा निर्मित आश्रय स्थल (रैन बसेरा) का निरीक्षण कर प्रभारी से जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाहर से आये लोगो से रूबरू हो व्यवस्था के संबंध में चर्चा किये।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री विश्वकर्मा आश्रय स्थल की सुविधाओं के संबंध में प्रभारी श्रीमती तारकेश्वरी देवांगन से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुये सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने प्रतिदिन आने जाने वाले रहवासियों की जानकारी लेकर रजिस्टर जॉच किये।
प्रभारी श्रीमती देवांगन ने बताया कि 25 से 30 व्यक्ति रूके हुये है, जिनसे 30 रूपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क लिया जाता है, उनके द्वारा खाना स्वयं तैयार किया जाता है। रहवासियो से परिचया पत्र जमा कराकर रजिस्टर में इंद्राज किया जाता है। नौकरी के लिये भर्ती हेतु आये युवक एवं युवती भी आकर रूकते है, जिन्हें महिला पुरूष अलग अलग ठहराया जाता है।प्रभारी ने शौचालय आउट लेट सफाई व मरम्मत तथा रंग रोगन कराने आयुक्त से निवेदन की।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बाहर से रूके लोगो से रूबरू हो व्यवस्था के संबंध मे चर्चा किये, उन्हांेने बताया कि हम विगत 3-4 वर्षो से छोटा मोटा व्यापार करने आते है, और निर्धारित शुल्क देकर यहा रहते है, यहा की व्यवस्था बहुत अच्छी है, जिससे हमे रहने में सुविधा होती है।
आयुक्त ने प्रभारी से कहा कि हॉल में लाईट की पर्याप्त व्यवस्था रखे, शौचालय, किचन तथा परिसर में पर्याप्त साफ सफाई रखे, बाहर से आये रहवासी एवं स्थानीय रहवासी से नियमानुसार निर्धारित शुल्क लेकर उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराये, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
उन्होंने प्रभारी तकनीकि अधिकारी से कहा कि शौचालय आउट लेट मरम्मत के अलावा रंग रोगन एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करे। परिसर में साफ सफाई के लिये उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओव्हर के नीचे रहने वाले लोगों को भी आश्रय स्थल में रहने प्रोत्साहित करे।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.