छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : आयुक्त विश्वकर्मा ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक,आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण पर दिये जोर…

नाली के उपर बने प्लेटफाम तोड करे सफाई, संबंधित को दे समझाईस, अपालन पर जारी करे नोटिस

Advertisements

राजनांदगांव 14 जनवरी। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज स्वास्थ्य विभाग के वार्ड प्रभारी व सफाई दरोगा की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार करने के निर्देश देते हुये कहा कि कुछ वार्डो में सफाई व्यवस्था अच्छी है, लेकिन कुछ वार्डो में सफाई में सुधार की आवश्यकता है।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आगामी माह में संभावित स्थानीय निर्वाचन तथा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करना है। उन्होंेने कहा कि सफाई निरीक्षण के दौरान नया बस स्टैण्ड में सफाई खराब पाई गई, जो कि घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। क्योकि रेल्वे स्टेशन व बस स्टैण्ड शहर का प्रमुख भाग होता है, जहॉ से लोगों के बीच शहर की छवि बनती है।

इसे ध्यान में रखकर बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन के पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। इसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये अच्छी तैयारी करनी है, इसके लिये प्रतिदिन सडकांे में झाडू लगाने, नाली की सफाई करने, कचरा नियमित रूप से उठाने समय समय पर बडे नालों की सफाई का कार्य करना है। पानी जमाव की स्थिति को कच्ची नाली खोद कर निकालना है। बडे नालियों में जाली लगवाना है, ताकि झिल्ली, पन्नी कचरा रूक जाये।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि कई वार्डो में शिकायत रहती है कि हाजरी रजिस्टर में हाजरी के उपरांत कई कर्मचारी कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं रहते तथा कई कर्मचारी के स्थान पर अन्य कर्मचारी काम करने की शिकायत प्राप्त होती है। इस प्रकार की शिकायत भविष्य में न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। बिना कारण लंबे समय तक कर्मचारी अनुपस्थित न रहे। उन्होंने कहा कि रोड की सफाई के दौरान कचरा किनारे छोड देते है, ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिये, सफाई कर कचरा तत्काल उठावे, डिवाईडर के किनारे से कचरा उठावे, झाडू लगाने के दौरान सार्वजनिक चबूतरा आदि की सफाई करे।

किनारे उगे कटिली झाडिया व घास को भी साफ करना है, क्योकि शहर को साफ रखना हमारा मूल काम है। रोड मंे कचरा डालने व नालियों में कचरा डालते दिखे तो तत्काल कार्यवाही करे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने पालिथीन मुक्ति के लिये कहा कि प्रतिदिन झिल्ली पन्नी उठाने की कार्यवाही करे और नागरिकों एवं व्यपारियों को पालिथीन का उपयोग नहीं करने की समझाईस दे और डस्टबिन का उपयोग कर कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में ही डालने भी समझाईस देवंे।

साथ ही निर्माण कार्य का मलमा या बिल्डिंग मटेरियल रोड मंे पडे रहने पर संबंधित को हटाने समझाईस दे एवं नियमानुसार राशि वसूल करे। कई लोगों के द्वारा कार्यवाही के दौरान भी मलमा सडक में रखदेते है और जुर्माना दिये है कि बात करते है,उन्हें नोटिस जारी करे, अपालन पर जप्ती की कार्यवाही करे। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था दुरूस्त करे तथा व्यवसायिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रतिदिन साफ सफाई करे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि सार्वजनिक व सुलभ शौचालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। पानी पर्याप्त मात्रा में रहे, यदि मरम्मत की आवश्यकता हो तो तत्काल में मरम्मत भी कराये। सार्वजनिक स्थल, तालाबो व कुओ के आस पास सफाई रखे, कटीली व अनुपयोगी झाडी को काटना सुनिश्चित करे।

निदान 1100 मंे प्राप्त शिकायतो का निराकरण करे, संबंधित वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों को साथ मे लेकर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर बतावे कि आपके समस्या का निराकरण कर दिया गया है, यदि आप अपने राजस्व कर का भुगतान नहीं किये है तो करो का भुगतान कर शहर विकास में सहयोग करे। आयुक्त ने वार्ड प्रभारी व सफाई दरोगा की समस्या से अवगत हुये, वार्ड प्रभारियों ने कहा कि सेवानिवृत्त एवं मृत्यु होने से वार्डो में सफाई कर्मी की कमी के कारण सफाई प्रभावित होती है,

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि नाली के उपर प्लेटफाम बनने के कारण भी सफाई नहीं होती। आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की कमी का निराकरण किया जायेगा, इसके अलावा उन्होंन कहा कि नाली के उपर प्लटेफाम बनाने वालो को प्लेटफाम तोडने समझाईस देवे, नोटिस जारी करे। उन्होंने कहा कि कुछ वार्डो में सफाई व्यवस्था अच्छी है इसी प्रकार पूरे शहर में सफाई दुरूस्त होनी चाहिये।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि कलेक्टर महोदय द्वारा भी सफाई का निरीक्षण कर मुझे समस्या से अवगत कराते है, कलेक्टर सर की मंशा है कि हमारा शहर आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिये। हर वर्ग के लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुचाने कहा तथा स्वच्छता संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करे।

झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने, गंदगी नहीं फैलाने लोगो एवं व्यपारियों को समझाईस देवे। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा सहित स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, प्र. स्वच्छता निरीक्षक श्री पवन कुर्रे, पीआईयू श्री देवेश साहू सहित वार्ड प्रभारी व सफाई दरोगा उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : जिला कोसरिया यादव समाज का वार्षिक बैठक एवं मिलन समारोह आयोजित…

निर्मला जितेंद्र सिन्हा को कोसरिया यादव महासभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण राधा की तैलचित्र भेंटकर…

10 hours ago

राजनांदगांव : मां कर्मा ने अपने हाथों से भगवान कृष्ण को खिलाई थी खिचड़ी…

दर्राबांधा में आयोजित मां कर्मा जयंती पर शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु**…

10 hours ago

राजनांदगांव : अरहर की कम अवधि में पकने वाली किस्मो एवं अरहर उत्पादन की उन्नत तकनीक विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित…

राजनांदगांव। पं. शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव में शुक्रवार दिनांक…

10 hours ago

राजनांदगांव : समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व संस्कार पर दे ध्यान : देवकुमारी साहू…

राजनांदगांव। ग्राम पार्रीकला एवं अचानकपुर भाटागांव में भक्त माता कर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ…

10 hours ago

राजनांदगांव : अतिक्रमण हटाने निगम की कार्यवाही,मेन रोड अनुपंम नगर से नाली के उपर रखे ठेला हटाये…

राजनांदगांव 28 मार्च। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण…

10 hours ago

राजनांदगांव : चैत्र नवरात्रि के लिये निगम ने किये व्यापक प्रबंध,आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सौपा दायित्व…

राजनंादगांव 28 मार्च । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा बैठक में दिये गये निर्देश के…

10 hours ago