छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनसामान्य को किया प्रोत्साहित…

केन्द्र शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें ग्रामवासी- कलेक्टर

Advertisements

– कलेक्टर विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम केशला में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

– किसानों के लिए अभियान चलाकर अविवादित बटवारा के प्रकरणों का निराकरण करने के दिए निर्देश, खेती-किसानी में मिलेगा फायदा

– जनसामान्य से रूबरू हुए कलेक्टर, केन्द्र शासन की योजनाओं के संबंध में की चर्चा

– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

– कलेक्टर ने विभागीय स्टॉल का किया अवलोकन

– जैविक खेती के लिए किसानों को किया गया प्रोत्साहित

– वित्तीय साक्षरता के लिए किया गया जागरूक

राजनांदगांव 06 जनवरी 2024। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की लोकहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम केशला पहुंची। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के आगमन से ग्राम में विकास को गति मिलेगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाना है, जो अभी तक शासन की योजनाओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान के्रडिट योजना का लाभ लें। राजस्व शिविर में नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।

जिनका फौती हो गया है, उनके वारिसान को जमीन मिल जाएगी। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, शिविर में इसका लाभ ले सकते हंै। विभिन्न योजनाओं अंतर्गत बैंक से ऋण लेकर व्यवसाय प्रारंभ कर सकत हंै। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों का स्कूल अच्छा है। बच्चे हमारे देश के भविष्य हंै। आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा प्रदान करें और पौष्टिक आहार दें। वे हमारे परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान देंगे।

कलेक्टर जनसामान्य से रूबरू हुए और उन्होंने केन्द्र शासन की योजनाओं के संबंध में उनसे चर्चा की। उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं अंतर्गत लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य विभाग के स्टॉल में दिव्यांगजनों के लिए राशन कार्ड विशेष तौर पर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के स्टॉल में कहा कि किसानों के लिए अभियान चलाकर अविवादित बटवारा के प्रकरणों का निराकरण करें, ताकि उन्हें खेती-किसानी में फायदा मिले और राजस्व प्रकरणों के लिए लोगों को भटकना न पड़े।


कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। महिला एवं विकास विभाग के स्टाल में गंभीर कुपाषित बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए हेल्थ फ्राईडे अभियान चलाने के निर्देश दिए।

जिसके अंतर्गत नन्हें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में करने के लिए कहा तथा सुपोषण अंतर्गत ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार बच्चों को खिलाने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनसामान्य अग्रसर हुए हैं और सभी में उत्साह है।

जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन पहुंच रही है, आप सभी अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लें। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती मिनाक्षी देशलहरा, सरपंच श्रीमती अंजू साहू, उप सरपंच श्री मूलचंद्र साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री दिनेश साहू, ग्राम प्रमुख श्री यादराम साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अश्वन पुसाम, जनपद सीईओ श्री नवीन कुमार व अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन हुआ। चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई और विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर धरती कहे पुकार के अंतर्गत सांस्कृति कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई तथा रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करने एवं जैविक खाद का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।


विभागीय स्टाल में विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में बताया गया कि प्राकृतिक खेती देशी गाय के गोबर एवं गौमूत्र पर आधारित है। इससे मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है तथा सिंचाई का अंतराल बढ़ जाता है। वहीं रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होती है और फसल की लागत में कमी आती है। जैविक खेती को अपनाने से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होती है। प्राकृतिक खेती अंतर्गत बीजामृत, जीवामृत, आच्छादन, वापसा जैसे प्राकृतिक कीटनाशक एवं प्राकृतिक विधियों का प्रयोग किया जाता है।

मछली पालन विभाग के स्टाल में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के संबंध में जानकारी दी गई और बताया गया कि इस योजना अंतर्गत मत्स्य पालन के क्षेत्र में किसानों की आय को दुगुना करने के लिए आर्थिक सहायता करने के लिए 60 प्रतिशत अंश दान भारत शासन एवं 40 प्रतिशत अंश दान राज्य शासन द्वारा दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत मत्स्य विकास संबंधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और मछली उत्पादन में वृद्धि करते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है।

जल जीवन के मिशन के स्टाल में हर घर जल योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को एक कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन के जरीए स्वच्छ जल उपलब्ध करने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही यह जानकारी दी गई कि ग्रामवासियों द्वारा स्थानीय जरूरतों के अनुसार इसका रखरखाव किया जाएगा। यह परियोजना हर बस्ती में ग्रामीणों द्वारा चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत महिलाओं ने गैस कनेक्शन लेने में विशेष रूझान दिखाया।

खाद्य विभाग के स्टाल में बताया गया कि हर जरूरतमंद घर को खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईधन की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए गैस सिलेण्डर प्रदान किया जा रहा है। ग्रामवासियों को अपना केवायसी कराने तथा आवश्यक दस्तावेज जमा कर इस योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। महिलाओं को बताया गया कि धुंआ रहित रसोई होने से श्वांस से संबंधित बीमारी नहीं होती है।

स्टॉल लगाकर ग्रामवासियों को वित्तीय साक्षरता के संबंध में जानकारी दी गई। उन्हें खाता खोलने, बजट बनाने, बचत करने एवं बैंकिंग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जनसामान्य को यह बताया गया कि किसी भी ज्ञात या अज्ञात संस्थाओं से बड़ी राशि प्राप्त करने के लिए किसी को भी आरंभिक जमा राशि कमीशन न भेजे, इससे धोखा होने की संभावना होती है।

अपने एटीएम पिन और अपने बैंक खाते का विवरण किसी को भी न बताएं। पशुधन विकास विभाग के स्टाल में पशुचारा, पशुपालन किसान के्रेडिट कार्ड के माध्यम से पशुपालन के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए।

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

17 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

19 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

23 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

23 hours ago

This website uses cookies.