आवास योजना से बदल रहा है शहरी जीवन
राजनांदगांव 13 जनवरी। राजनंादगांव निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ‘‘मोर जमीन मोर मकान के तहत् कुल 7585 आवास पूर्ण हो गये है और 680 आवास विभिन्न अलग-अलग स्तर पर निर्माणाधीन है। आवास योजना के माध्यम से शहर के जरूरतमद एवं गरीब परिवारों के सर पर पक्की छत हो इस पर निरंतर नगर निगम राजनांदगांव का सार्थक प्रयास जारी है। आवास योजना का लाभ देने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में मोर जमीन मोर आवास योजना से जुडे सभी वास्तुविद एवं इंजीनियरों के द्वारा नगर में अच्छे एवं सुंदर आवास निर्माण के लिये हितग्राहियोें को सलाह दी जा रही है, सलाह अनुसार आवास का निर्माण किया जा रहा है। अच्छे और सुंदर सर्वसुविधा युक्त आवास का निर्माण करने वाले हितग्राहियों को समय समय पर शासन द्वार प्रोत्साहित भी किया जाता रहा है।
राजनांदगांव शहर के वार्ड क्रमांक 34 कन्हारपुरी में निवासरत मजदूर कार्य करने वाले अश्वनी विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय आनंद विश्वकर्मा ने आवास योजना का लाभ लेकर शासन का धन्यवाद ज्ञापित कर अपनी आप बिती बताया कि मिट्टी के कच्चे घर में रहकर अपना जीवन यापन करते थे, बारिश का मौसम सभी के लिए फुंवारों में मौज करने का समय होता है, पर बारिश हमारे परिवार के लिए सदा एक मुसीबत का कारण बनकर आती थी।
कच्चा घर जिसकी चारों दीवारें मिट्टी की बनी थी, हर बार घर के पीछे पानी एकत्रित होने से पीछे की दीवार गिर जाती थी, बारिश में एक तो निर्माण कार्य नहीं होने से मजदूरी का कार्य नहीं चलता था, तंगहाली रहती थी, दूसरा हर वर्ष बारिश में यह नुकसान हमारे जीवन को जीना दू-भर कर रखा था।
अश्वनी की पत्नी श्रीमती किरण विश्वकर्मा जो एक ग्रहणी भी है, अपने दोनों बच्चें सत्यम एवं साक्षी के सर पर हाथ रखकर कहती है, मैं और मेरे पति ने दोनों बदन तोड़ मेहनत कर अभाव ग्रस्त कच्चे मकान में जीवन निर्वाह किया है,
पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अब अपने बच्चों के अध्ययन करने के लिए अलग से कमरे बनाए हैं, अब इसमें उनके भविष्य को सवारनें आगे उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बड़ा सहयोग मिला। आज अश्वनी विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ इस नवनिर्मित सुंदर टाइल्स लगे घर में रहते हुए कहते है, कि हमने थोड़े-थोड़े अपने खर्चों से कुछ पैसे बचाएं थे, इतने पैसों में नया घर नहीं बन सकता था, पर प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा जब हमें सहयोग मिला तो इसके सहयोग से पूरे घर में टाइल्स, व्यवस्थित किचन, रंग संयोजन आदि कराकर सुविधायुक्त आवास में रहते है,ं अश्वनी एवं उनके परिवार सुखद जीवन व्यतीत कर राज्य एवं केंद्र शासन एवं नगर निगम को कोटि-कोटि धन्यवाद प्रदान करते हैं।
राजनांदगांव। संचालक संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के द्वारा विकासखंड स्तरीय…
राजनांदगांव। विगत 5 वर्षों से वेतन वृद्धि न होने पर छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज…
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब तत्काल सायबर सेल एवं बसंतुपर व यातायात…
जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त राजनांदगांव 13 जनवरी। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं…
बसंतपुर की सर्वजीत कौर एवं हल्दी के केवलराम निषाद ने कहा कि बिना अस्पताल जाये…
बसंतपुर की सर्वजीत कौर एवं हल्दी के केवलराम निषाद ने कहा कि बिना अस्पताल जाये…
This website uses cookies.