छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : आवेदिका और पुत्री ने आयोग के समक्ष अपने पैतृक संपत्ति पर हिस्सा दिलाने लगाई गुहार, आयोग की सुनवाई में बच्चों ने कहा हम माता-पिता के साथ नहीं, दादी के साथ रहना चाहते हैं…

राजनांदगांव 28 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक ने आज राजनांदगांव जिले से महिला आयोग को प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई की। उनके द्वारा पक्षकारों की उपस्थिति में दोनों पक्षकारों की कथनों को सुनकर सुनवाई की गई। जिन प्रकरणों में सुनवाई पूर्ण की गई ऐसे प्रकरणों को नस्तीबद्ध  किया गया। कुछ प्रकरणों को अगली सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित किया गया है। साथ ही कुछ प्रकरणों को रायपुर में सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित किया गया है।

Advertisements

सुनवाई के दौरान आयोग की अध्यक्ष डॉ. नायक ने पक्षकारों की उपस्थिति में उनके अभिमत और कथन को सुनकर फैसला सुनाया। आज की सुनवाई के लिए 17 प्रकरण आयोग के समक्ष रखें गए थे, इनमें 14 प्रकरणों पर सुनवाई पुरी हो जाने पर नस्तीबद्ध किया गया। साथ ही 3 प्रकरणों की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित किया गया।

बच्चे माता-पिता के साथ नहीं, दादी के साथ रहना चाहते हैं –
एक प्रकरण की सुनवाई में आवेदिका पत्नी ने कहा कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती। आवेदिका पत्नी ने आरोप लगाया गया कि उसका पति ने दूसरा विवाह कर लिया है और दूसरी पत्नी के बच्चे भी है। इसी प्रकार का आरोप अनावेदक पति ने भी पत्नी पर लगाया है। सुनवाई के दौरान पहली पत्नी के बच्चों से पूछे जाने पर दोनों बच्चों ने कहा कि वे न ही अपने मां के साथ न ही अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं। दोनों बच्चों ने कहा कि वह अपनी दादी के साथ रहना चाहते हैं। जो अभी दोनों बच्चों की परवरिश करने के साथ ही स्कूल में पढ़ा रही है। इस पर आयोग ने इस प्रकरण को सुनवाई योग्य नहीं मानते हुए नस्तीबद्ध किया।

पहली पत्नी से तलाक लिए बिना पति दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है –
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में आवेदक  पत्नी ने आनावेदक पति पर आरोप लगाया कि बिना तलाक के वह दूसरा विवाह कर लिया है। आवेदिका ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। जिसमें से एक बच्चा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है। सुनवाई के दौरान पता चला कि पूर्व में न्यायालय में मामला चल चुका है और न्यायालय द्वारा भरण पोषण के लिए 4500 देने का फैसला सुनाया है। आनावेदक पति के द्वारा पिछले 3-4 साल से भरण पोषण का पैसा नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार का ख्याल रखा जा रहा है। सुनवाई के दौरान यह पता चला कि आनावेदक पति लिव इन रिलेशनशिप में एक अन्य महिला के साथ रह रहा है  और उसके तरफ से अभी 7 माह का एक बेटा भी है।

इस पर आयोग ने जब आवेदक से पूछा कि लिव इन रिलेशनशिप से हुए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में पिता का नाम का उल्लेख किया गया है या नहीं। इस पर अनावेदक पति के द्वारा कोई जानकारी नहीं दिया गया। इस पर आयोग ने रायपुर में सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को वह अपनी दूसरी पत्नी और बच्चे के साथ आयोग के समक्ष उपस्थित होगा। साथ ही जिस अधिवक्ता के माध्यम से वह लिव इन रिलेशनशिप का एग्रीमेंट पेपर तैयार किया है। उसे भी साथ में आयोग के समक्ष लेकर उपस्थित होने कहा गया है। साथ ही आयोग ने यह भी कहा कि वह संबंधित न्यायालय जहां पर भरण पोषण का फैसला सुनाया गया था। वहां भरण पोषण नहीं देने संबंधी पत्र लिखेगा।

पति की मृत्यु हो जाने पर पारिवारिक संपत्ति में मृतक की पत्नी और पुत्री को नहीं दे रहे हिस्सा –
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने अनावेदक पक्षकारों पर आरोप लगाया है कि जनवरी 2022 में उसकी पति की मृत्यु हो गई है। वह सभ्रात परिवार से तालुकात रखती है। पैतृक संपत्ति में पति की मृत्यु के उपरांत आवेदिका और उसकी पुत्री को परिवार के लोग हिस्सा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अपने पैतृक संपत्ति पर हिस्सा दिलाने की गुहार लगाई है। इस पर आयोग ने प्रकरण की वस्तु स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर में सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित किया है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : राजनांदगांव में जल संकट: गिरता भूजल स्तर और प्रशासनिक प्रयास…

- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…

7 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…

7 hours ago

राजनांदगांव : सीएमएचओ ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों की ली बैठक…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…

7 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से नलकूप खनन के लिए 99 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…

9 hours ago

राजनांदगांव : दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के वेतन दर निर्धारित…

- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…

9 hours ago

राजनांदगांव : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वाले व्यक्ति एवं गिरोह पर एफआईआर कराने के निर्देश…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार एवं संस्था…

9 hours ago