राजनांदगांव 12 जून। नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा सड़क नाली सहित भवन, उद्यान, तालाब सौन्दर्यीकरण आदि निर्माण कार्य भी किया जाता है।
इसी कड़ी में उराॅव आदिवासी समाज की मांग पर आशानगर में सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने महापौर निधि से 5.00 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की स्वीकृति अनुसार उनके द्वारा गत दिवस सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में भवन बनाने पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, श्रीमती दुलारी बाई साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री ईशाक खान विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ समाज के संरक्षक पत्रिक मिंज, अध्यक्ष ओस्कर बड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती अजिता केरकेट्टा, सचिव श्रीमती अंजना मिंज, कोषाध्यक्ष श्रीमती असुन्काता कुजुर, उपकोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता तिर्की ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिये पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि उराॅव समाज की मांग पर महापौर निधि से भवन का निर्माण किया जा रहा है। उक्त कार्य जल्द पूर्ण किया जायेगा, ताकि समाज के लोगों को सामाजिक बैठक के अलावा अन्य आयजनों के लिये स्वयं का भवन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भवन बनाने से ही समाज का विकास नही होता है। समाज के विकास के लिए एकजुट होकर समाज हित में काम करना, समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करना, समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा देना है, तभी समाज का विकास होगा। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अशोक देवांगन सहित समाज के लोग व वार्डवासी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.