आयुक्त ने की करदाताओं से राजस्व करों का भुगतान करने की अपील
राजनांदगांव 14 फरवरी। नगर निगम वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चला रहा है और शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिये प्रतिदिन राजस्व का अमला निगम के साथ साथ प्रतिदिन घर घर जाकर समस्त करों की वसूली कर रहे है। इस वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक नगर निगम नेे विभिन्न राजस्व करों के माध्यम से 15 करोड 86 लाख 3 हजार रूपये की राजस्व आय प्राप्त किये है।
निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने राजस्व आय के संबंध में बताया कि उपायुक्त श्री मोबिन अली एवं राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में निगम के राजस्व विभाग द्वारा प्रतिदिन राजस्व कार्यालय मेें व घर घर जाकर राजस्व वसूली किया जा रहा है,
वार्डो में शिविर के माध्यम से भी वसूली की गयी और इस वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक 15 करोड 86 लाख 3 हजार रूपये की राजस्व वसूली हुई है, जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है। उन्होंने बताया कि समय समय पर राजस्व प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली करने निर्देशित किया जाता है।
इस वित्तीय वर्ष की वसूली के तहत जनवरी माह तक डिमाण्ड के विरूद्ध सम्पतिकर की वसूली 4 करोड 42 लाख, समेकितकर की वसूली 1 करोड 39 लाख, जलकर की वसूली 2 करोड 75 लाख रूपये की गयी है, इसी प्रकार दुकान किराया से 58 लाख रूपये, भवन भूखण्ड से 5 लाख रूपये, दुकानों की बिक्री व प्रीमियम से 1 करोड 55 लाख रूपये, कालोनी अनुज्ञा से 2 करोड 34 लाख रूपये, विज्ञापन होडिंग से 12 लाख रूपये,
पशु पंजीयन प्रदशर्नी कर से 1 लाख तथा यूर्जर चार्जेस की 78 लाख रूपये की वसूली हुई, जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है लेकिन लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जानी है, जिसके लिये राजस्व अमला को कड़ाई से वसूली करने निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि करदाताओं की सुविधा के लिये राजस्व वसूली प्रभारी श्री सुदेश राय मोबाईल नं. 9406116543 को नियुक्त किया गया है, जिससे सम्पर्क स्थापित कर घर बैठे बकाया करों का भुगतान कर सकते है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि अपने बकाया करों का भुगतान करने में करदाताओं का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है और वे अपने संपत्तिकर, जलकर, समेकित कर तथा दुकान किराया का भुगतान कर रहे है। किन्तु कुछ करदाताओं द्वारा करो का भुगतान लंबे समय से नही किया जा रहा है,
उन्हें नोटिस दी गयी है तथा जल्द से जल्द बकाया करो का भुगतान करने कहा गया है। भुगतान नही करने की स्थिति में बड़े बकायादारों के घर का नल विछेदन कर उनका नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जायेगा तथा कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। उन्होने समस्त करदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने बकाया करोें का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बने और नल विच्छेदन, नाम प्रकाशित व कुर्की होने से बचे।
⁕ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार ।⁕ नाबालिक से किया दुष्कर्म । राजनांदगाव- 10.11.2024 को प्रार्थिया…
- जिले में धान खरीदी की आवश्यक तैयारियां पूर्ण - 27 धान खरीदी केंद्रों में…
राजनांदगांव 12 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान…
रायपुर 12 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री गजानन माधव…
*धान खरीदी खरीफ वर्ष 2024-25* *- कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों…
सर्वश्रेष्ठ गणेश प्रतिमा में विनायक मण्डल तथा विसर्जन झाकी अ वर्ग में उमंग गणेश उत्सव…
This website uses cookies.