वार्डो में आयोजित राजस्व शिविर को मिल रहा अच्छा प्रतिसात
आयुक्त ने की करदाताओं से राजस्व करों का भुगतान करने की अपील
राजनांदगांव 7 जनवरी। नगर निगम वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी राजस्व वसूली के लिये सुनियोजित अभियान चला रहा है और लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिये प्रतिदिन राजस्व का अमला निगम के साथ साथ प्रतिदिन घर घर जाकर समस्त करों का वसूली कर रहे है। साथ ही शहर के प्रत्येक वार्डो में शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसका अच्छा प्रतिसात मिल रहा है और इस वित्तीय वर्ष में कोरोना का भी कहर रहा उसके बावजूद इस वित्तीय वर्ष में अब तक नगर निगम नेे विभिन्न राजस्व करों के माध्यम से 8 करोड 79 लाख 7 हजार रूपये की राजस्व आय प्राप्त किये है।
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राजस्व आय के संबंध में बताया कि विगत 2 वर्षो से कोरोना काल होने के कारण राजस्व वसूली प्रभावित हुई है। इस विपरीत परिस्थिति में भी उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निगम के राजस्व विभाग द्वारा प्रतिदिन राजस्व कार्यालय मेें व घर घर जाकर एवं प्रत्येक वार्डो में शिविर का आयोजन कर राजस्व वसूली किया जा रहा है। वार्डो में आयोजित राजस्व शिविर में राजस्व का अमला कर वसूल रहे है, साथ ही शिविर वाले वार्डो में घर घर जाकर भी वसूली की जा रही है। जिसका अच्छा प्रतिसात मिल रहा है और इस वित्तीय वर्ष में अब तक 8 करोड 79 लाख 7 रूपये की राजस्व वसूली हुई है, जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है। वर्तमान में शेष वार्डो में भी राजस्व शिविर प्रतिदिन लगाया जा रहा है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि करदाताओं का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है और वे अपने संपत्तिकर, जलकर, समेकित कर तथा दुकान किराया का भुगतान कर रहे है। किन्तु कुछ करदाताओं द्वारा करो का भुगतान लंबे समय से नही किया जा रहा है, उन्हें नोटिस दी गयी है तथा जल्द से जल्द बकाया करो का भुगतान करने कहा गया है। भुगतान नही करने की स्थिति में बड़े बकायादारों के घर का नल विछेदन कर उनका नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जायेगा। उन्होने समस्त करदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने बकाया करोें का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बने और नल विच्छेदन व नाम प्रकाशित होने से बचे।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.