राजनांदगांव । नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराये जा रहे है, विकास कार्य के तहत रोड नाली निर्माण के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य निर्माण कार्य कराये जा रहे है। इसी कडी में शासन द्वारा डामरीकरण पेचवर्क कार्य के लिये स्वीकृत 50.00 लाख रूपये में से ईदगाह रोड में पेचवर्क डामरीकरण किया जायेगा। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, विनय झा, भागचंद, श्रीमती दुलारी बाई साहू, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुड्डा, वार्ड पार्षद श्री गप्पू सोनकर, दिग्विजय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील,छ.ग. प्रदेश हाकी संघ के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी, समाजसेवी श्री सूर्यकांत जैन, श्री अमित खण्डेेेवाल,श्री जावेद अंसारी, श्री संतोष पटाक विशेष रूप से उपस्थित थे। भूमिपूजन के पूर्व लालू रूपारेल, सुमित शर्मा, अब्दुल कलाम, राजा खान आदि ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, तत्पश्चात अतिथियों ने डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा राजनांदगांव शहर में विकास कराये जाने मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण के लिये राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिससे वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज शासन द्वारा डामरीकरण पेचवर्क कार्य के लिये स्वीकृत 50 लाख रूपये की राशि मे से ईदगाह रोड में डामरीकरण पेचवर्क किया जायेगा। डामरीकरण हो जाने से आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता सुश्री पिंकी खाती सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…
जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…
कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…
डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने…
राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…
This website uses cookies.