राजनांदगांव 16 जून। जांजगीर-चांपा में बच्चे की बोर के गड्ढे में गिरने की घटना के पश्चात मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा शासकीय एवं निजी खुले बोरवेल तत्काल बंद कराने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम की टीम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र के सभी बोरवेल की जांच की गयी एवं निजी बोरवेल मालिकों से खुले बोर बंद करने अपील की गयी। जांच उपरांत सभी शासकीय बोर के गड्ढे बंद पाए गए। नगर निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन खुले बोरों की जॉच की जा रही है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन निर्देश के अनुक्रम मंे शासकीय एवं निजी बोरवेल की प्रतिदिन जॉच की जा रही है और खुले बोर बंद करने अपील भी की जा रही है। इसी कडी में जॉच उपरांत कन्हारपुरी स्कूल का खुला बोर बंद कराया गया और ईस्कार विहार कालोनी रेवाडीह में उद्यान के पास की निजी भूमि पर खुला बोर पाया गया, जिसे बंद करने संबंधित बिल्डर को कहा गया। पुनः जॉच करने पर उसी कालोनी की निजी भूमि प्लाट नं. 55 में भी खुला बोर पाया गया।
खुले बोर पाये जाने एवं लापरवाही बरतने पर ईस्कान विहार के बिल्डर पर नगर निगम की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 5-5 हजार रूपये अर्थदण्ड लगाया गया। उन्होंने सभी निजी बोर के मालिकों से सभी गड्ढों को बंद करने की अपील की है जिससे ऐसी कोई भी घटना दोबारा घटित ना हो। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पानी का जल स्तर बढ़ जाता है इस वजह से बोर के पास और गड्ढे दिखाई नहीं देते जिससे हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है इसे भी ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी गड्ढे बंद करने की अपील की गई है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.