राजनांदगांव- विगत दिनों जारी हुई शहर उत्तरब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सूची में शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा सक्रिय कार्यकर्ता शैलेश ठावरे को संयुक्त महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी।
नगर पालिक निगम की महापौर आदरणीया हेमा देशमुख तथा उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली की उपस्थिति में मोतीपुर स्थित सुभाष क्लब में मोतीपुर वासियों द्वारा नवनियुक्त संयुक्त महामंत्री शैलेश ठावरे का सम्मान किया गया। शैलेश ठावरे ने आभार व्यक्त करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाले चुनाव के लिए हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता यही होगी कि हम सब मिलकर मोतीपुर वार्ड में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे और भारतीय जनता पार्टी का किला ध्वस्त करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एल्डरमैन व शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष झम्मन देवांगन, उत्तरब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष डॉ द्विवेदी सर, केशव पटेल, राहुल खोब्रागडे, उत्तरब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री शिवम गढ़पायले, उत्तरब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मोहनीश गेडाम, उत्तरब्लॉक कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री श्रेष्ट मेश्राम, उत्तरब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जितेन्द्र चन्द्राकर, चेतन सिन्हा, सुरेंद्र देवांगन, देवेन्द्र देवांगन, मनोज टेमरे, करण सिन्हा, संघ रत्न महिला मंडल अध्यक्ष सुश्री नैना रंगारी, उपाध्यक्ष ममता खोब्रागडे, निकिता श्रीरंगे, हरिशंकर मेश्राम, श्याम देवांगन, डॉ दीपक वर्मा, दास सर, देवेंद्र वर्मा, छोटेलाल, छत्रपाल कुंजाम, विजय सिन्हा, शिवेंद्र ठावरे, अमन रामटेके, ऋषभ रामटेके, देवेन्द्र शेंडे, सत्यरत्न बागड़े, अभय भालेकर, तथागत गेडाम, लावेश गेडाम, सिम्मू गढ़पायले, मनीष भालेकर, लक्की टंडेकार, कपूर धमगये, संदीप रामटेके, गुलाब वर्मा एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.