छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की…

– लक्ष्य लेकर कार्य करने से मिलेंगे बेहतरीन परिणाम

Advertisements

– सभी विभागों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश

– पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत

– उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को ई-रिक्शा प्रदाय किया

राजनांदगांव 13 मार्च 2024। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर शासन की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित रहे।   

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्य लेकर कार्य करते हुए स्वसहायता समूह के माध्यम से 10 उत्पाद तैयार कराएं तथा उसकी मार्केटिंग कराएं। 

लक्ष्य लेकर कार्य करने से इसके बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत महतारी वंदन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। ग्रामसभा में इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृत होना चाहिए। 

आने वाले समय में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विशेष तौर पर किसानों को दिए जा रहे पंप के संबंध में विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के दौरान किसानों द्वारा सिंचाई की सुविधा के लिए कृषि पंप का उपयोग किया जा रहा है। इसमें आ रही दिक्कतों का समाधान प्राथमिकता से करें। 

उन्होंने जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों के सिंचाई का रकबा बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को ई-रिक्शा प्रदाय किया। 
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारी उप मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिले में सभी अधिकारियों द्वारा निरंतर अच्छा कार्य किया जा रहा है।

 जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जिले में श्रमिकों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़ी है तथा वर्तमान समय में 70 हजार से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं। श्रमिकों का भुगतान 86 प्रतिशत हो गया है। 100 दिवस रोजगार पूर्ण किए गए परिवार 3422 है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लखपति दीदी योजना अंतर्गत जिले में 54 प्रतिशत लखपति दीदी बन गए हैं, इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य स्तर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले को विभिन्न श्रेणी में 9 अवार्ड प्राप्त हुए हंै। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीर कौर ने बताया कि जिले में महतारी वंदन योजना अंतर्गत 2 लाख 59 हजार 192 आवेदन प्राप्त हुए है। मुख्यमंत्री पोषण आहार योजना अंतर्गत 72 हजार 416 गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को लाभान्वित किया गया है। 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 6 हजार 687 बच्चों का पंजीयन किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 194 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। मनरेगा के तहत जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के स्थान पर नये भवन स्वीकृत किए जा रहे हंै। आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से नन्हे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जा रही है और महिलाओं को पोषण के संबंध में बताया जा रहा है। 

जल जीवन मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा ने बताया कि 105 कार्य पूर्ण हो गए हंै। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुल घरों की संख्या 1 लाख 56 हजार 789 एवं प्रदाय किए गए घरेलू नल कनेक्शन की संख्या 33 हजार 661 है। सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में लो-वोल्टेज वाले दूरस्थ क्षेत्र टेड़ेसरा, विचारपुर, नवागांव, सड़क चिरचारी, एलबी नगर, छुरिया में सब स्टेशन बनाए जा रहे हंै।

 लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने सड़क, भवन एवं मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

4 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

5 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

5 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

5 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

5 hours ago

This website uses cookies.