मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम डोकला के छम्मी वटी की बकरीपालन से बदली जिन्दगी
राजनांदगांव – उम्मीदों के जुगनू जब झिलमिलाते हैं, आगे बढऩे की राह दिखाते हैं। बिहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है। मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम डोकला निवासी श्रीमती छम्मी वटी बकरीपालन कर रही हैं। जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है और आत्मविश्वास बढ़ा है। खुशी स्वसहायता समूह से जुड़कर उनकी जिन्दगी बदली। पहले परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार के आय का मुख्य साधन कृषि एवं मजदूरी थी। जिससे होने वाली आय से दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति मुश्किल से हो पाती थी।
वर्ष 2019 में श्रीमती छम्मी वटी को बिहान योजना के माध्यम से बकरीपालन के संबंध में जानकारी मिली और उन्होंने बकरीपालन प्रारंभ करने के लिए समूह से कुल 10 हजार रूपए ऋण के रूप में लिया। उन्होंने घर पर ही छोटे स्तर से बकरीपालन का कार्य शुरू किया। बकरीपालन गतिविधि से श्रीमती छम्मी वटी को धीरे-धीरे लाभ प्राप्त होने लगा तथा वर्तमान में लगभग 47 बकरियों सहित बकरीपालन का कार्य कर रही हैं। साथ ही औसतन 10-15 बकरियां प्रति वर्ष विक्रय करते हुए लगभग 55-60 हजार रूपए प्रतिवर्ष आय अर्जित कर रहीं हैं। वहीं बकरीपालन से 4 हजार से 4500 रूपए मासिक आय हो रही है। बकरीपालन गतिविधि से श्रीमती छम्मी की आर्थिक स्थिति में सुधार आने के साथ-साथ समाज में पहचान भी बढ़ी है। श्रीमती छम्मी भविष्य में कड़कनाथ मुर्गीपालन भी करना चाहती हैं।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.