राजनांदगांव : उल्लास एवं उत्साह से मनाया जा रहा है वजन त्यौहार….

5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का वजन एवं किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया जा रहा

Advertisements

आंगनबाड़ी केन्द्रों को रंग-बिरंगे गुब्बारों एवं रंगोली से सजाया गया

शिशुवती माताओं को दी गई पौष्टिक आहार की जानकारी


राजनांदगांव जिले में उल्लास एवं उत्साह के साथ वजन त्यौहार मनाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों को रंग-बिरंगे गुब्बारों एवं रंगोली से सजाया गया है। वजन त्यौहार पर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का वजन किया जा रहा है। वहीं 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश ने नागरिकों से आग्रह किया है कि 16 जुलाई तक शासन द्वारा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित वजन त्यौहार में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वजन कराने के लिए आग्रह किया है। बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक है। वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिलेगी।

उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दें और उन्हें दिन में 4 वक्त पौष्टिक आहार दें। उन्होंने सभी अभिभावकों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर वजन त्यौहार में शामिल होने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने कहा है कि वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाएगा। 11 से 18 वर्ष के सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करना है।


कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश ने कहा कि जिले में उत्साह पूर्वक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिका बच्चों का वजन करने के साथ ही शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार की जानकारी दे रही है। बच्चों को सुपोषित करने के लिए उनके वजन की जानकारी होना बहुत जरूरी है, ताकि कुपोषण होने की स्थिति में उन्हें सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए पौष्टिक आहार दिया जा सके।

उल्लेखनीय है कि छुरिया विकासखंड के ग्राम कुमर्दा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नन्हें बच्चों का वजन कराया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम रामपुर में जनपद सदस्य श्री मनीष साहू, सरपंच श्रीमती रत्ना बोरकर शामिल हुये। बच्चों की ऊंचाई एवं वजन लिया गया। वजन त्यौहार में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता एवं स्वस्थ किशोरी बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं रेडी-टू-ईट से विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाले विभिन्न प्रकार की भाजी का भी प्रदर्शन किया गया एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थो की जानकारी दी गई। सभी ने ग्राम पंचायत रामपुर को कुपोषण मुक्त करने की शपथ ली।

खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम बघमर्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भानबती भारती ने पंडवानी के माध्यम से ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान एवं वजन त्यौहार की महत्ता बताई। जनपद सदस्य श्रीमती मंजू चतुर्वेदी एवं सरपंच श्रीमती रत्ना साहू वजन त्यौहार में शामिल हुए।

राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम गठुला, ग्राम डीलापहरी, ग्राम पटेवा, डोंगरगांव विकासखंड के तुमड़ीबोड़ में वहीं शहरी क्षेत्रों में भी उत्साह से मनाया गया। सेक्टर कौरीनभाटा के कन्हारपुरी वार्ड में बच्चों को तिलक लगाकर आरती के साथ स्वागत किया गया। स्वस्थ शिशु एवं किशोरी बालिका को चना, मुर्रा, गुड़ एवं रेडी-टू-ईट से बने व्यंजन दिए गए एवं पोषण कलश विशेष रहा।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

13 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

14 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

14 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

14 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

14 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

16 hours ago

This website uses cookies.