राजनांदगांव. जिले के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं। घटना शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात की है। रात में बड़ी संख्या में माओवादियों के जंगल में एकत्रित होने की सूचना पर पुलिस पार्टी एसआई श्याम किशोर के नेतृत्व में सर्चिंग में निकली थी। इसी बीच घात लगाकर बैठे माओवादियों के साथ जवानों की भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की लड़ाई में एक ओर जहां जवानों ने चार इनामी माओवादियों को मार गिराया है पुलिस ने इनके उपर 15 लाख रुपये के ईनाम घोषित किया गया था मारे गये नक्सलियो मे दो महिला और दो पुरुष शामिल है ।
आज राजनांदगांव पुलिस लाईन मे मदनवाडा थाना प्रभारी शहीद श्याम किशोर शर्मा का पार्थिव शरीर का लाया गया जहां पर भाव भिनी श्रध्दाजंली दी गई ।इससे पूर्व शहीद को गार्ड आफ आनर दिया गया । श्रध्दाजंली कार्यक्रम मे प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी सहित जनप्रतिनिधी नगर के गणमान्य व्यक्ति सहित पुलिस आधीक्षक जितेन्र्द शुक्ला कलेक्टर जे पी मौर्य सहित जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के आला धिकारी उपस्थित थे ।इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्र्ध्वज साहू ने शहीद को नमन करते हुए कहा कि हमारे जवानो ने चार इनामी नक्सलीयो को मार गिराया है यह बडी उपलब्धी है
मुठभेड के बाद पुलिस सर्चिग के दौरान मौके से ए के 47 सहित अन्य हथियार बरामद किया है इसके अलावा जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है इसके साथ हि नक्सलीयो के दैनिक उपयोग के समान बडी संख्या मे बरामद किया है मारे गये नक्सली बस्तर डिवीजन के बताये गये है । शहीद श्याम किशोर शर्मा का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम दढामी सरगुजा भेजा गया है ।
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
- पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को बड़ी राहत, अब साल भर होगा सुगम आवागमन …
शेष डामरीकरण जल्द चालू कराने कहा, नही करने पर संबंधित को दे नोटिस राजनांदगांव 5…
राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…
This website uses cookies.