राजनांदगांव – सर्वोदय विकास समिती एवं समस्त ग्रामवासी बिल्हरी के तत्वाधान मे नववर्ष के उपल्क्षय मे एक दिवसीय राम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को वि.खं. डोंगरगढ के ग्राम पंचायत बिल्हरी के संगम चौक मे रखा गया है । विष्णुपुर निवासी समाज सेवी भागवत वर्मा ने समिति के इस प्रयास व उनके विचार की सराहना करते हुए बताया की यह इस क्षेत्र का पहला ऐसा आयोजन है जिसमे संयुक्त रूप से छतीसगढ अंचल के 5 मानस गान मडंली अपनी प्रस्तुति देंगे आयोजक समिति के गजेन्द्र निर्मलकर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 12 बजे से होगा
जिसमे जय जय गुरुदेव हरिकीर्तन परिवार परसदा ( फिंगेशवर ) गरियाबंद व्याख्याकार श्री संत राम शरण जी के कार्यक्रम से इस आयोजन का शुरुआत होगा तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे से सोर संदेस मानस परिवार खैरझीटी महासमुंद व्याख्याकार नंद कुमार साहू जी की प्रस्तुति व संध्या 5:00 बजे से राग रंग मानस पथिक परिवार व्याख्याकार श्री चिंताराम सेन जी बागबाहरा (खल्लारी ) महासमुंद का कार्यक्रम और संध्या 7 बजे से रामदास मानस परिवार व्याख्याकार श्री फन्नू बैरागी जी बंदोरा ( कवर्धा ) कबीरधाम वालो की प्रस्तुति पश्चात अंतिम प्रस्तुति रात्री 9:30 बजे विदया देवी शारदा सम्पूर्ण महिला मानस परिवार व्याख्याकार श्रीमती शांतिदेवी साहु धमतरी वालो की प्रस्तुति होगी ।
भागवत वर्मा ने बताया कि इस आयोजन के पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्रामीणो के सहयोग से 2 जनवरी को मडंई मेला का आयोजन भी किया जाएगा सर्वोदय विकास समिती एवं समस्त बिल्हरी वासियों ने सभी क्षेत्रवासीयो से इस कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने व कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करने अपील की है ।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.