राजनांदगांव – एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने राजनांदगांव जिले पहुचे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश मे रिकार्ड तोड एक करोड क्विटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रदेश सरकार व्दारा की गई है ।धान खरीदी की अंतिम तिथी सात फरवरी निर्धारित है ।
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव पहुंचने पर स्थानीय पीटीएस हेलीपैड में कांग्रेस जनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान भूपेश बघेल ने मिडीया से चर्चा करते हुए कहा है कि प्रदेश मे इस वर्ष रिकार्ड तोड समर्थन मूल्य पर किसानो की 1करोड से अधिक क्विंटल धान की खरीदी गई है और किसानो को उसका भूगतान तत्वरित किया जा रहा है इसी तरह समिती से धान का उठाव भी किया जा रहा है । इस अवसर पर उन्होने कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के द्वारा तीन फरवरी गुरुवार को राजधानी रायपुर में किए गए योजनाओं की शुरूआत की जानकारी दी है ।
मुख्यमंत्री के राजनांदगांव पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन हेलीपैड पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय कांग्रेसी पदाधिकारियों से बातचीत की। वही इस अवसर पर राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.