राजनांदगांव – एनएसयूआई के विद्यार्थीयो ने महाविद्यालय मे ली गई विभिन्न संकाय के प्रथम सेमेटर परीक्षा के पुनः मूल्यांकन एवं पुनर्गणना की मांग को लेकर दिग्विजय कालेज के समीप धरना प्रदर्शन किया है ।दरअसल केन्द्र सरकार की नई शिक्षी के तहत ली गई प्रथम सेमेटर के परीक्षा परिणाम मे अधिकांश बच्चे अनुर्तीण हो गये है ।
केन्द्र सरकार की नई शिक्षा निती के तहत दिग्विजय महाविद्यालय मे प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओ का सेमेस्टर पध्दति से परीक्षा ली गई है जिसके परीक्षा परिणाम मे अधिक्तर छात्र अनुतीर्ण हो गये है ऐसे मे यूएसएनआई के विद्यार्थीयो ने कालेज परिसर मे धरना प्रदर्शन कर परीक्षा उत्तर पुस्तिका का पुनः मूल्यांकन एवं पुनर्गणना की मांग की है ।इस मौके पर बडी संख्या मे एनएसयूआई के छात्र नारे बाजी करते हुए कालेज परिसर पहुचे और धरना प्रदर्शन किया है ।छात्रो का कहना है कि सरकार की नई शिक्षा निती मे रिवेल की सुविधा न होने से परेशान हो गये है और इस मामले को लेकर कालेज प्रबंधन को ज्ञापन सौपा है ।
केन्द्र सरकार ने नई शिक्षा निती को माँडल के रुप मे दिग्विजय महाविद्यालय सहित प्रदेश के आठ आटोनाँमस कालेजो मे लागू की गई है ।इस साल इन कालेजो मे जिन विद्यार्थीयो ने प्रथम वर्ष मे प्रवेश लिया है उन्हे सेमेस्टर के अनुसार परीक्षा देनी पड रही है ।हाल हि मे सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये है जिनमे आधिक्तर विद्यार्थी अनुर्तीण हुए है ऐसे मे उत्तर पुस्तिका का पुनः मूल्यांकन एवं पूनर्गणना की मांग एन एस यू आई ने की है
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.