राजनांदगांव: एपीसी राजनांदगांव एवं एबीईओ मोहला ने किया मोहल्ला क्लास का अवलोकन, गोटाटोला संकुल में लग रही है मोहल्ला क्लास, अधिकारियों ने किया निरीक्षण…

राजनांदगांव- कोविड-19 के चलते स्कूलों के बंद होने के बाद भी बहुत से शिक्षकों द्वारा गांव के बच्चों को मोहल्ला क्लास में पढ़ाई कराया जा रहा है। इस कड़ी में मोहला विकासखंड के शिक्षकों की नई पहल से स्मार्ट टीवी द्वारा छोटी-छोटी टोलियों में बच्चों को अध्यापन करवाया जा रहा है, जो बहुत ही अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। गोटाटोला संकुल के शालाओं के मोहल्ला क्लास का अवलोकन एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे, एबीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन एवं सीएसी श्री आलोक मसीह द्वारा किया गया। अवलोकन के दौरान श्री सतीश ब्यौहरे ने शिक्षकों के नवाचार व स्वप्रेरित प्रयासों की सराहना की तथा सीएसी के कार्यों की प्रश्ंासा की।

Advertisements

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की पहल से पढ़ई तुंहर दुआर योजना अंतर्गत बहुत से गांवों में मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इस योजना को नया रूप देते हुए मोहला ब्लॉक में शिक्षकों द्वारा स्मार्ट टीवी लगाकर डिजीटल पढ़ाई कराने की कोशिश की जा रही है, जो कि पूरे प्रदेश में अपनी तरह का अनूठा प्रयास है। सीएसी श्री आलोक मसीह ने बताया कि अवलोकन की कड़ी में अधिकारियों द्वारा गोटाटोला, बांधाटोला, मोहभट्टा तथा सलामपारा के मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया। संकुल के सभी शालाओं में कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास लगाई जा रही है, जिसमे ग्रामीणों एवं सरपंचों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। अधिकारियों ने श्री अनिल देवांगन, श्री धरमू आर्य, आशा टांडिया, महेश्वरी यादव, पिलेश्वरी देशमुख, शिक्षा सारथी श्री धु्रवा संतुला टीकम, श्री कुमेंद्रसाय पडोती, श्री तुलाराम दूधकौरे, श्री हुमन लाल कोरसिया, श्री मोहन लाल साहू, शिक्षा सारथी सुनीता निषाद, सावित्री कोसमा, रामेश्वरी पुरामे के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से इस कठिन समय में भी बच्चों के हित में अध्यापन कार्य जारी रखना और शिक्षकों का आगे आकर कार्य करना, शिक्षा विभाग के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है। गोटाटोला संकुल के शिक्षक पहले भी बहुत सक्रिय होकर कार्य करते रहे हैं और इस कोरोना संक्रमण काल में भी गांव-गांव जाकर पढ़ाना,सच्चे मायनों में उनके कर्तव्यनिष्ठता को दर्शाता है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

20 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

22 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

1 day ago

This website uses cookies.