राजनांदगांव की स्वच्छता दीदीयो का जीवन धूप आगरबत्ती से महकने लगा है ।राजनांदगाःव शहर के बजरंगपूर नवागांव स्थित एस एल आर एम सेंटर मे स्वच्छता दीदीयां गोबर से अर्गेनिक मच्छर अगरबत्ती धूप अगरबत्ती और दीया बनाकर आत्म निर्भरता की ओर आगे बढ रही है ।
स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जहाँ स्वच्छता दीदीया डोर टू डोर कचरा संग्रह कर स्वच्छता का संदेश दे रही है वही एस एल आर एम सेंटर मे गोबर से अगरबत्ती बनाकर आत्म स्वालम्बन की राह पर चल पडी है ।राजनांदगांव जिले के बजरंगपूर नवागांव स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र मे इन दिनो स्वच्छता दीदीयाँ गोबर से आर्गेनिक मास्किटोअगरबत्ती धूप अगरबत्ती और दीया बनाने मे जुटी है इस कारोबार से जुड़ने के बाद महिलाओं की आर्थिक तंगी दूर हो गई है। सवाल आस्था का हो, या फिर माहौल को खुशगवार बनाने का, अगरबत्ती का बड़ा अहम रोल होता है।
आज यही अगरबत्ती राजनांदगांव शहर की कई महिलाओं के जीवन मे खुशियों की खुशबू बिखेर रहा है। इस अगरबत्ती ने समूह से जुड़ी करीब तीस महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया है । यहां पर रोजगार से जुडी स्वच्छता दीदीयो का कहना है कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण के बाद अब वे गोबर से धूप अगरबत्ती बनाकर अतिरिक्त आय आर्जित कर रही है । उनका कहना है इसके साथ हि गोबर से वर्मी कम्पोस्ट ,गोबर लकडी ,कंडे , दीया आदि का निर्माण कर रही है ।
स्वच्छता दीदीयो व्दारा निर्मित अगरबत्ती की महक आज पूरे राजनांदगांव के बाजारों मे फैल रही है । नगर निगम कमिश्नर डा आशुतोष चतुर्वेदी का कहना है कि धूप आगरबत्ती के विक्रय के लिए ई फ्लेटफार्म उपलब्ध कराया है,इसके साथ हि धूप अगरबत्ती के विक्रय के लिए कई व्यापारिक संगठनो से चर्चा की है ।
बहरहाल राजनांदगांव जिले के स्वच्छता दीदीयो का जीवन धूप अगरबत्ती से महकने लगा है
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.