राजनांदगांव 26 अगस्त। मौसमी व संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते हुये सार्वजनिक स्थलो, व्यापारिक संस्थाओं में गंदगी व प्लास्टिक के लिये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में निरीक्षण कर समझाईस देने के साथ साथ कार्यवाही भी कर रही है।
इसी कडी में आज प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव एवं उनकी टीम ने सिंगदई वार्ड नं. 50 स्थित पानी पाउच फैक्ट्री एस.एस.डी. फिल्टर का निरीक्षण किया और पालिथीन में पानी पेक करने व गंदगी पाये जाने पर फैक्ट्री के संचालक पर 5 हजार रूपये जुर्माना लगाया और उन्हें पानी पालिथीन के बजाय बाटल में पेक कर विक्रय करने एवं साफ सफाई रखने की समझाईस दिये।
नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा मौसमी एवं संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुये होटलों,प्रतिष्ठानों,फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण,पालीथीन का उपयोग नहीं करने एवं सड़े गले खाद्य पदार्थाे को नष्ट करने की समझाईस दी जा रही है। इसी कडी में टीम द्वारा आज सिंगदई वार्ड नं. 50 स्थित पानी पाउच फैक्ट्री एस.एस.डी. फिल्टर का निरीक्षण कर कार्यवाही करते हुये 5 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन द्वारा साफ सफाई के साथ साथ प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने निर्देश दिये जा रहे है, ताकि देश को प्लास्टिक के खतरे से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण प्रदुषित हो रहा है और सबसे बडा नुकसान जानवरों को हो रहा है। क्योकि उनके द्वारा खाद्य पदार्थ के साथ साथ प्लास्टिक भी खा लिया जाता है,जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकुुल प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने होटलो, दुकानदारों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने,खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपने घरों व घरों के आस-पास साफ सफाई रखने,ताजा खाद्य सामाग्री का उपयोग करने व पानी उबाल कर पीने की अपील की है।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.