राजनांदगांव। स्कूली बच्चों की दक्षता जांचने के लिए आयोजित परख परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में आज चार दिसंबर को किया जाना है। इससे पहले जिले में तीसरी, छठवीं एवं नवमी के बच्चों को इस परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। इस परीक्षा में कक्षावार तीन विषय पर आधारित परीक्षा ली जाएगी। जिसमें डेढ़ घंटे की अवधि में अधिकतम 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। खास बात यह है कि परीक्षा ओएमआर शीट के जरिये होगी।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए जिले की 111 स्कूलों का चयन किया गया है। हालांकि परीक्षा को लेकर पहले ही सभी सरकारी स्कूलों में परीक्षा को ध्यान में रखते तैयारी कराई जा रही थी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण-2024 चार दिसंबर को होगी।
सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मापदंड स्थापित करना है। इस बार सर्वेक्षण कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों पर केंद्रित होगा। परख में जिले की सरकारी व निजी स्कूलें शामिल होगी। स्कूल का चयन परीक्षा से एक-दो दिन पहले एनसीईआरटी डाइस के आधार पर करेगी। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर पिछली कक्षा स्तर के प्रश्नों से जांचा जाएगा।
9वीं के बच्चों से 60 प्रश्न
कक्षा तीसरी एवं छठवीं के विद्यार्थियों की परख परीक्षा हिन्दी, गणित व पर्यावरण विषय पर ली जाएगी। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में तीसरी एवं छठवीं के बच्चों से हर विषय के 15 सहित कुल 45 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसको हल करने के लिए उन्हें 90 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं 9वीं कक्षा की हिन्दी, गणित, विज्ञान व सामाजिक में से तीन विषयों की 2 घंटे की परीक्षा होगी। 20 अंक सहित कुल 60 अंकों के प्रश्न-पत्र होंगे।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.