छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : कचरा मुक्त शहर के लिये स्वच्छता दीदीयों तथा विद्यार्थियों की स्वच्छता जागरूकता रैली को महापौर ने दिखाई हरी झंडी…

स्वच्छ शौचालय अभियान 2.0 एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

Advertisements

नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने शीतला माता मंदिर परिसर व रानी सागर व बुढा सागर के किनारे सफाई कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ

राजनांदगांव 10 दिसम्बर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वच्छ शौचालय अभियान 2.0 तथा सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 दिसम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधिया आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुये है। निर्देश के अनुक्रम में नागरिकों को स्वच्छता से जोडने व स्वच्छता अपनाने जागरूक करने आज शीतला माता मंदिर परिसर से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों, स्वच्छता दीदीयों व सफाई मित्रों ने सिद्ध पीठ मॉ शीतला माता मंदिर परिसर तथा रानी सागर व बुढा सागर के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किये। सफाई के अंतर्गत साफ सफाई कर, कटीली झाडिया काटकर, झिल्ली पन्नी उठाया गया।


स्वच्छता अभियान के प्रथम दिन नगर निगम परिसर से स्वच्छता रैली निकाली गयी, रैली में स्वच्छता दीदीयॉ एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली, रैली को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, पार्षद श्री टोपेन्द्र सिह पारस वर्मा, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता व श्री राजेश जैन रानू, ठा.प्यारेलाल स्कूल के प्राचार्य श्री भूषण साव की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो मे भ्रमण कर स्वच्छता से जुडने व स्वच्छता अपनाने का संदेश जन जन को दिये।


रैली के पूर्व महापौर श्रीमती देशमुख ने निगम पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्वच्छता दीदीयों व विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाई कि हम स्वच्छता के प्रति सजग रहेगे, हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करंेगे। मै न गंदगी करूंगा न किसी को करने दुगा। सबसे पहले मै स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे शहर से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करेंगे। मै यह मानता हू कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहा के नागरिक गंदगी नही करने और न ही होने देते है। इस विचार के साथ मैं गांव गांव, गली गली, स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेगे।

मै आज जो शपथ ले रहा हॅू, व अन्य सब व्यक्तियों से भी करारूंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घण्टे दे, इसके लिये प्रयास करूंगा। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेगे। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
स्वच्छता अभियान में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का प्रमुख उद्देश्य जन जन को स्वच्छता से जोडना है, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है।

अभियान चलाने से ही स्वच्छता नहीं आयेगी, जबतक नागरिक स्वच्छता के महत्व को नही समझेंगे और स्वच्छता नहीं अपनायेगे तब तक अभियान की सफलता नहीं होगी। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी ने भी जन जन को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया उनका उद्देश्य था कि जब हम स्वयं स्वच्छता अपनायेगे तभी लोग भी अपनायेगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने स्कूल, घर व आस पास साफ सफाई रखे, झिल्ली पन्नी का उपयोग न करे, अपने परिवार व अन्य लोगों को भी समझाईस देवे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर स्वच्छ शौचालय अभियान 2.0 तथा राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधिया आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुये है।

जिसके तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्त्रोंतो तालाब तथा सार्वजनिक क्षेत्र में आमजनों के माध्यम से सफाई अभियान किया जाना है, स्वच्छता दीदी उत्सव के तहत एसएलआरएम सेन्टरों मे स्वच्छता दीदीयों के लिये खेल कूद एवं रंगोली प्रतियोगिता, कबाड से जुगाड से सजावटी व कलाकृति बनाना तथा स्वच्छता दीदीयोे का सम्मान करना है।

इसके अलावा नागरिकों को शासन द्वारा एक वर्ष में हुये जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हुये हितग्राहियों के विषय में बताना तथा चौक चौराहो में सैल्फी जोन का निर्माण कर है। उन्होंने कहा कि पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है। आज के स्वच्छता अभियान में स्वच्छता के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी तथा सफाई मित्र तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

36 minutes ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

53 minutes ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

1 hour ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

1 hour ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

1 hour ago

This website uses cookies.