●अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु जारी रहेगा अभियान
राजनांदगांव – कच्ची महुआ शराब विक्रेताओं पर मोहारा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। शराब विक्रेताओं से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 3250/- रूपये का बरामद करने में सफलता मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह (भा.पु.से.) के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 10.03.2022 को जरिये मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम रानीगंज में कुछ लोग अपने घरों में कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे है ।
की सूचना पर तत्काल त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए अतिoपुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनु० अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, व थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक शिव चंद्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक दिनेश कुमार यादव व स्टाफ द्वारा ग्राम रानीगंज में दिनांक 10.03.22 की शाम को चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मनोज गेन्द्रे पिता बिहारी गेन्द्रे के कब्जे से 07 लीटर एवम सुनील जोशी पिता तुलसीदास के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम महुआ पाश, बरामद हुआ, जिसकी जुमला कीमती 3250/- है।
जिन्हें धारा 91 का नोटिस देकर अवैध शराब रखने और बिक्री करने के संबंध में पूछताछ किया गया तो आरोपीयों के पास शराब रखने और बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाया गया जो मौके पर ही समक्ष गवाहनों के अवैध शराब और महुआ पाश को जप्त किया गया। लिहाजा दोनों आरोपियो के विरुद्ध चौकी मोहारा में अपराध क्रमांक 173/22 धारा 34 (2), 175/22 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम किया जाकर दोनों आरोपियों को आज दिनांक 11.03.22 को न्यायिक रिमांड में लिया जाकर जेल दाखिल किया गया।
उसी प्रकार ग्राम रानीगंज में सार्वजनिक जगह में शराब पीकर माहौल खराब करने वाले प्रकाश कुर्रे पिता बरस कुर्रे निवासी रानीगंज , एवम जीतू पटेल पिता शंकर पटेल निवासी शिवपुरी के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 172/22, 174/22 धारा 36 (च) आबकारी अधिनियम कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी मोहारा के सउनि रेखलाल भलावे, प्र0आर0 43 चंद्रभूषण सिन्हा, 659 सियाराम धुर्वे, प्र0 आर0 8व5 महेंद्र साहू, आरक्षक परमानन्द बोगा, शिवलाल वर्मा, शाहिद अंसारी, का सराहनीय योगदान रहा।
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
राजनांदगांव सांसद कार्यालय में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माननीय श्री सांसद संतोष पांडे…
छुरिया।जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 बम्हनी चारभाठा से नवनिर्वाचित होकर श्रीमती बिरम रामकुमार मंडावी…
राजनांदगांव/कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ,बेस्ट प्रैक्टिस सेल, एलुमनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान…
This website uses cookies.