राजनांदगांव- डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत स्थित कटली शासकीय शराब दुकान में कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने डकैती की थी जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पवन सोनकर पिता विजय सोनकर उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 शिवनगर कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग. है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15/10/2021 की रात्रि कटली विदेशी शराब भट्ठी में 05-06 अज्ञात हथियार बंद व्यक्ति द्वारा चौकीदारों को तलवार की नोक दिखाकर मोबाईल फोन और गाड़ी की चाबी व पर्स में रखे पैसे व शराब दुकान ताला तोड़ चौकीदारो को बंधक बनाकर तिजोरी को ले गये थे।
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 596/2021 धारा 395,397,450, 342, भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट एंव लोक सम्पत्ति निवारण अधि.की धारा 03 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में आरोपी 1) राकेश यादव पिता रामजी यादव उम्र 19 साल निवासी कुम्हारी दुर्ग, 2) शुभम नंदेश्वर पिता अनिल नंदेश्वर उम्र 24 साल निवासी कुम्हारी दुर्ग, 3) राहुल चौधरी पिता चुन्नू लाल चौधरी उम्र 23 साल निवासी कुम्हारी दुर्ग को पूर्व में गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया था।
प्रकरण के फरार आरोपी का लगातार रायपुर, दुर्ग, भिलाई, गोदिया में दबिश देकर पता साजी की जा रही थी। दौरान फरार आरोपी पवन सोनकर पिता विजय सोनकर उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 शिवनगर कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग. को दिनांक 30/10/2021 को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण के 02 अन्य फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार की जावेगी।
कार्यशाला में वार्डवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पार्षदों को दी गयी जानकारी राजनांदगांव 26…
राजनांदगांव 26 मार्च। सफाई निरीक्षण की कडी में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज लखोली…
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने लू-तापघात की बचाव एवं तैयारी हेतु…
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण…
कलेक्टर ने संवेदनशीलतापूर्वक सुनी नागरिकों की समस्याएंराजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने…
- ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के प्रति किया जागरूकराजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर…
This website uses cookies.