संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के चार सडको का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे गडकरी
· गडकरी जी के साथ दिल्ली से रायपुर आएंगे सांसद पांडे
सांसद संतोष पांडे ने बुधवार को दिल्ली में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कबीरधाम से राजनांदगांव-मानपुर होते हुए चंद्रपुर-हैदराबाद तक जाने वाली मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नत करने हेतु आवेदन किया है. जिस पर मंत्री जी ने सहमति प्रदान कर दी है. उल्लेखनीय है कि नितिन गडकरी आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में विभिन्न सड़कों के भूमिपूजन लोकार्पण के कार्यक्रम में रायपुर पहुंच रहे हैं जिसमें संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के राजनांदगांव से बैलाडीला राज्य मार्ग का सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण, पोंडीखंड से मुंगेली दो लेन मय पेव्य शोल्डर उन्नयन परियोजना, शेरपार से कोहका खंड दो लेन मय पेव्य शोल्डर उन्नयन परियोजना, झलमला से शेरपार खंड मय पेव्य शोल्डर उन्नयन परियोजना का शिलान्यास तथा मध्यप्रदेश सीमा के चिल्फी से कवर्धा खंड मय पेव्य शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
उसी श्रृंखला में उक्त सड़क को शामिल करने के लिए सांसद ने निवेदन किया था मुलाकात के दौरान गडकरी ने कहा कि चूँकि की समस्त सड़कों की सैद्धांतिक व विभागीय रूपरेखा पूर्व से तैयार है ऐसी स्थिति में उक्त सड़क को अगले प्रस्ताव जो शीघ्र ही पास होने वाली है में अवश्य शामिल होगा की टिप्पणी सांसद के आवेदन पर मंत्री ने लिख दी. दूरभाष पर सांसद ने बताया कि व्यापारी, विद्यार्थी व मरीज व परिवहनकर्ता वर्ष भर हैदराबाद आना जाना लगा रहता है.
जिसके लिए उन्हें रेल हो या सड़क मार्ग दोनों ही स्थिति में नागपुर होकर सफर करना पड़ता है जिससे समय व पैसा दोनों की बर्बादी होती है ऐसी स्थिति में मानपुर से होकर चंद्रपुर या हैदराबाद से सीधे संपर्क हो जाने से देश के मानचित्र पर जबलपुर से हैदराबाद तक छोटे मार्ग से संपर्क हो जाएगा. जिसका कबीरधाम के साथ राजनांदगांव जिले के समस्त नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा समस्त परिस्थितियों को ध्यान में लाने पर गडकरी जी ने तत्काल सड़क के का आश्वासन दिया. जिसके लिए सांसद ने नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त किया है.
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.