– द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत 19 एवं 20 अगस्त को अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे, काटने एवं संशोधन करने का किया जाएगा कार्य
– स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, पेटिंग, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया, मानव श्रृंखला, ईव्हीएम-वीवीपैट डेमोन्ट्रेशन सहित विभिन्न कार्यक्रम का होगा आयोजन
– कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की ली बैठक
राजनांदगांव 18 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए 19 एवं 20 अगस्त 2023 को अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे, काटने, स्थानांतरित एवं संशोधन करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन्हें चिन्हांकित किया गया है। जिनमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 31 मतदान केन्द्र, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 91 मतदाता केन्द्र, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में 9 मतदान केन्द्र एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में 14 मतदान केन्द्र हैं।
इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी को विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ इस पर ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने सभी एसडीएम को विकासखंड स्तर के सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता रहेगी। उन्होंने कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जिनमें मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, पेटिंग, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया,
मानव श्रृंखला, ईव्हीएम-वीवीपैट डेमोन्ट्रेशन के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं पर ध्यान देने हुए उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। नववधुओं को चिन्हांकित कर उनका सम्मान करना है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत सभी वार्डों एवं मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने,
स्थानांतरित एवं संशोधित कराने के लिए मुनादी कराएं। कम मतदान वाले क्षेत्रों में ज्यादा मुनादी कराने कहा। कलेक्टर ने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को मतदाता सूची में जोडऩे के लिए समाज कल्याण विभाग से समन्वय करते हुए कार्य करें।
स्वीप अंतर्गत उनके लिए जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रास, नेहरू युवा केन्द्र एवं अन्य संस्थाओं को जोडऩे की आवश्यकता है।
अपर कलेक्टर श्री इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत ऐसे मतदान केन्द्र जहां औसत से कम मतदान का प्रतिशत रहा है। वहां स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सभी इसके लिए पूरी तैयारी रखें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूता कार्यक्रम अंतर्गत नववधुओं का सम्मान करते हुए मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए फार्म 6 एवं फार्म 8 भरवाना होगा। इसके साथ ही 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करते हुए उन्हें मताधिकार के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम जुड़े रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.