‘‘करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश राज्य से शराब उपलब्ध कराने वाले 01 और आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण के मुख्य आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम को उपलब्ध कराया था नोट गिनने एवं ढक्कन शीलबंद करने का मशीन
गिरफ्तार आरोपी इंदौर मध्यप्रदेश निवासी दशरथ मीणा के माध्यम से आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटा कट्टी को कराते थे शराब उपलब्ध
मामले में इसके पूर्व 20 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल
राजनांदगांव । दिनांक- 29.03.2025 को थाना डोंगरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब 432 पेटी कीमती 27,32670/-रू को एवं घटना स्थल से खाली शीशी, गोवा व्हीस्की का स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल एवं अन्य सामाग्री को जप्त करने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के पता तलाश हेतु एक विशेष टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
जिस पर घटित विशेष टीम द्वारा श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुये मामला में अब तक फार्म हाउस मालिक सहित कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजी जा चुकी है एवं लगातार प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तारी की जा रही है।
मामला में पूर्व से गिर0 आरोपी नंदकिशोर वर्मा उर्फ नीतू वर्मा उर्फ छोटा कट्टी को नागपुर निवासी संतोष देवदास मरकन्दे उर्फ संतोष करिया द्वारा इंदौर निवासी दशरथ मीणा के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य के शराब उपलब्ध कराता था। आरोपी दशरथ मीणा को दिनांक- 21.04.2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी संतोष देवदास मरकन्दे उर्फ संतोष करिया का लगातार पता तलाश की जा रही थी जिसे नागपुर महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो आरोपी संतोष देवदास मरकन्दे उर्फ संतोष करिया आरोपी दशरथ मीणा के माध्यम से ही मध्यप्रदेश राज्य का शराब आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू एवं नंदकिशोर वर्मा उर्फ नीतू वर्मा उर्फ छोटा कट्टी को उपलब्ध कराया था
साथ ही आरोपी संतोष देवदास मरकन्दे उर्फ संतोष करिया द्वारा आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू को नगापुर से नोट गिनने का मशीन 10 हजार रू0 में एवं शराब के ढक्कन को सीलबंद करने वाला मशीन को 35000/-रू0 में खरीदकर दिया था। आरोपी संतोष देवदास मरकन्दे उर्फ संतोष करिया को आज दिनांक- 26.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तारी आरोपीः- संतोष देवदास मकरन्दे उर्फ संतोष करयिा पिता देवदास मकरन्दे उम्र- 52 साल निवासी 12 सिग्नल घाट, बोरकर नगर पटेल टिम्बर मार्केट, थाना इमामवाड़ा, जिला नागपुर महा0
बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति अनावरण व…
राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…
राजनांदगांव। मां दस महाविद्या की कृपा से मां पाताल भैरवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी…
मिशन जल रक्षा जैसे निरंतर प्रयास जिले के लिए सार्थक पहल सिद्ध होंगे : विधानसभा…
मिशन जल रक्षा जैसे निरंतर प्रयास जिले के लिए सार्थक पहल सिद्ध होंगे : विधानसभा…
ग्राम दामाबंजारी की घटना हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही…
This website uses cookies.