राजनांदगांव वर्तमान में दीपावली त्यौहार आने वाला है, जिसके कारण शहर में भीड का वातावरण निर्मित हो रहा है, किन्तु पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी चौक चौराहों में घुमते एवं बैठे रहते है,जिससे यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओ के लिये भी घातक है।
क्योकि दुर्घटना से मवेशी घायल हो जाते है, जिसे ध्यान मंे रखते हुये जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल तथा निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने निर्देश पर उपायुक्त श्री मोबिन अली ने गौ सेवा संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सहयोग करने अपील कर उनसे सुझाव लिये।
उपायुक्त श्री अली ने बैठक मे कहा कि नगर निगम द्वारा मवेशी धर पकड अभियान चलाया जाता है और मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने समझाईस दी जाती है तथा मवेशी कांजी हाउस में रखकर नियमानुसार शुल्क लेकर मवेशी छोडा जाता है। उन्होंने कहा कि कई मवेशी मालिक मवेशी छोड़ाते नहीं है और न ही बांधकर रखते है, जिससे पुनः मवेशी सड़कों पर विचरण करने लगते है, जिसकारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दुर्घटना से बचने एवं मवेशियों की सुरक्षा तथा उनके रख रखाव, दाना पानी, के लिये सहयोग करने कलेक्टर महोदय एवं आयुक्त महोदय के निर्देश पर आप लोगों की बैठक बुलाई गयी है। उन्होंने कहा कि आप सब गौ सेवक निगम से जुड सहयोग करे, अपने अपने क्षेत्र में मवेशी मालिकों को समझाईस देवे।
गौ सेवकों ने कहा कि हम लोगों के द्वारा अपने स्तर पर घुमंतू पशुओं को चारा पानी के अलावा, बीमार पशुओं की सेवा की जाती है। उन्होंने सुझाव देते हुये कहा कि दुर्घटना से बचने मवेशियों के सींग में रेडिमय पट्टी लगावे,मवेशी मालिकों के उपर कड़ी कार्यवाही करे, मवेशी मालिकों की पहचान कर उनके घर में नोटिस भेजे। बैठक में उनके द्वारा सुझाव के अलावा निगम को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में गौ सेवा आर्मी बाल रत्न मंख् सेवा समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.