राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित करने के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है, सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करते समय नियमों को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारी को सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्वाचक नामावली तैयार करते समय विभिन्न तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अधिकारी स्थल पर उपस्थित होकर निरीक्षण जरूर करें। मास्टर ट्रेनर्स एवं प्राचार्य श्री कैलाश शर्मा एवं श्री दीपक शर्मा द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में विभिन्न नियमों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी। साथ ही सूची तैयार करने के दौरान आने वाले कठिनाई एवं उनके समाधान के संबंध में बताया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली तैयारी करने की कार्रवाई दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण में प्रारंभिक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करना तथा मुद्रण करना एवं दूसरे चरण में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर इसके संबंध में दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करना तथा अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन करना है।
सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा विकासखंड सहायक प्रोग्रामर को साफ्टवेयर के माध्यम से निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सभी जनपद पंचायत के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25जिले में 59 हजार 503 किसानों से 2938799.20 क्विंटल धान की खरीदी…
न्यौता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकाग्राम…
एक आशियाना हुआ अपना...- फगुनी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद- महिला सशक्तिकरण की…
- नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों करते रहें सतत निगरानी - कलेक्टरराजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024।…
राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व पुनरीक्षण…
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
This website uses cookies.