स्मार्ट टीवी देने की पहल में जुड़ी एक और कड़ी
कलेक्टर के प्रयासों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनसहभागिता से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में मिल रही है स्मार्ट टीवी
गौरी नगर के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए मिली पांच स्मार्ट टीवी
राजनांदगांव 03 फरवरी 2023। स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जन सहभागिता से स्मार्ट टीवी प्रदाय करने की पहल अब सार्थक साकार रूप ले रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में सामाजिक दायित्व के इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता उदारता पूर्वक दे रहे हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की एक पहल से जनसहभागिता से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था करने का यह कदम साकार होने जा रहा है।
लोग स्वस्फूर्त होकर सामाजिक दायित्व के इस कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के गौरी नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां संचालित स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र के लिए 5 स्मार्ट टीवी दान में मिले हैं। यहां संचालित स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के लिए वार्ड के जागरूक सामाज सेवी व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री हाफिज खान द्वारा दो स्मार्ट टीवी दान में दिए हैं।
साथ ही शीतला माता समूह के महिलाओं ने एक स्मार्ट टीवी स्कूल को दान दिए हैं। इसी प्रकार स्वर्गीय श्रीमती सूर्य प्रकाश वैष्णव जी की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा भी एक स्मार्ट टीवी दान किया गया है। वार्ड पार्षद श्री समर खान द्वारा भी एक स्मार्ट टीवी दान किया गया है। साथ ही आरटीओ कार्यालय व एबीस कंपनी के द्वारा स्मार्ट टीवी प्रदाय किया गया है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी की पढ़ाई से बच्चों के अध्ययन क्षेत्र में रूचि बढऩे के साथ-साथ उनके ज्ञान में वृद्धि होगी। कलेक्टर ने स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी से पढ़ाई की अपनी परिकल्पना को साझा करते हुए बताया कि स्कूलों से पढ़ाई कर निकले कई विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी के साथ अन्य क्षेत्रों में उद्यमी हैं। उनका सोच था कि जो व्यक्ति सक्षम है वह अपने शाला के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करें।
इस सोच के साथ उन्होंने जनसहभागिता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं, व्यापारीगण से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान करने का अनुरोध किया था। जिले के सभी 1 हजार 171 स्कूलों के लिए स्मार्ट टीवी दान में मिले हैं। इसी प्रकार अब तक 180 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी दान में मिले हैं। कलेक्टर ने दान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि समाजिक सहभागिता से मिले स्मार्ट टीवी के जरिए बच्चे उच्च गुणवत्ता के साथ शिक्षा अध्ययन करेंगे। इस अवसर पर श्री हफीज खान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता से गौरी नगर शाला में पढऩे वाले विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी प्रदान किया।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.