सभी जनपद व नगरीय निकाय क्षेत्रों में रिटेल आउटलेट खोलकर वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दर से किया जाएगा
जैविक उर्वरक खाद से अब लहलहाएगी फसल
शहर में किचन गार्डन व होम गार्डन का शौक रखने वाले उपभोक्ता के लिए सहज उपलब्ध रहेगा गुणवत्तायुक्त जैविक खाद
राजनांदगांव खेती-किसानी के मौसम में मिट्टी को जब जैविक खाद से उर्वरता मिल जाए तो फसल लहलहाने लगती है। यही वजह है कि कृषि भूमि की उर्वरता को बढ़ाने गोधन न्याय योजना से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद को जिले के कृषकों द्वारा उत्साह के साथ उठाव कर खेतों में उपयोग किया जा रहा है। जहां एक ओर सेवा सहकारी समिति के ऋणी किसान वस्तु ऋण के रूप में खाद का उठाव कर रहे है,
वहीं मात्र 10 किलो वर्मी खाद व 6 रूपए प्रति किलो सुपर कम्पोस्ट खाद से ग्रामीण अंचलों के कृषकों को छोड़कर शहर के आप पास बिना ऋण के खेती करने वाले कृषकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने इतने कम दाम पर उच्चगुणवत्तायुक्त जैविक खाद के प्रति शहरी क्षेत्र के किसानों में उत्साह एवं रूझान को देखते हुए सभी जनपद व नगरीय निकाय क्षेत्रों में रिटेल आउटलेट खोलकर वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दर से करने निर्देशित किया है।
निर्देश के पालन में सभी जनपदों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में रिटेल आउटलेट खोलकर इच्छुक कृषकों को वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद का सीधे विक्रय किया जा रहा है, जिससे प्राप्त मूल्य राशि को संबंधित सेवा सहकारी समिति में जमा कर गोधन योजना के पोर्टल में पंजीकृत किया जाएगा। इस नवीन पहल का असर यह हुआ कि मात्र 2 दिनों में ही इन रिटेल काउण्टरों पर जाकर वर्मी खाद का उठाव करने वाले कृषकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
शहरों में किचन गार्डन व होम गार्डन का शौक रखने वाले उपभोक्ताओं के लिये भी आसानी से पौधों एवं साग सब्जी के लिये गुणवत्तायुक्त जैविक खाद प्राप्त करना सुलभ हो गया है। मात्र 2 दिनों में 80 हजार रूपये का वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद की बिक्री किया गया है। आने वाले दिनों में शासन की मंशानुसार संजीवनी जैसे बड़े रिटेल काउण्टर शॉप खोलकर बड़ी मात्रा में कृषकों को सीधे वर्मी एवं सुपर कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराने की योजना है।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.