राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने सोमनी के मुकेश ट्रेडर्स एवं नवागांव में कार्रवाई
राजनांदगांव 10 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त जांच टीम द्वारा अधिक दाम पर डीएपी व यूरिया बेचने वाले दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कृषक के मौखिक शिकायत पर टीम द्वारा आज 10 फरवरी को तत्काल कार्रवाई करते हुए सोमनी स्थित मुकेश ट्रेडर्स में दबिश देकर जांच किया गया। पीओएस मशीन के अनुसार 20 टन यूरिया खाद उपलब्ध होना चाहिए लेकिन केन्द्र में रखे मशीन को खराब होना बताया गया तथा वर्तमान में स्टॉक नहीं होना बताया गया।
दुकान में किसी भी प्रकार का विक्रय दस्तावेज नहीं दिखाया गया। ना ही पीओएस मशीन चालू स्थिति में पाया गया, अनुज्ञप्ति पत्र भी मौके पर नहीं दिखाया गया। जिसके कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उलंघन पाए जाने के कारण संबंधित मुकेश ट्रेडर्स सोमनी को सील करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा ग्राम नवागांव में मोहनीश धनकर द्वारा संचालित कृषि केन्द्र की भी जांच की गई। इस केन्द्र में खाद का स्टॉक नहीं पाया गया। इस केन्द्र में भी रसीद बुक आदि पेश नहीं करने के कारण प्रकरण तैयार किया गया।
राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल में तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, सहायक संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार वर्षा तिवारी, उर्वरक निरीक्षक श्री अविनाश दुबे व कृषि विकास अधिकारी श्री एसके पाण्डेय उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.