राजनांदगांव: कलेक्टर ने अधिकारियों को गिरदावरी कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के दिए निर्देश, गोधन न्याय योजना के दूसरी किस्त के भुगतान की व्यवस्था पूरा करने कहा…

राजनांदगांव- कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisements

उन्होंने गोधन न्याय योजना, गिरदावरी कार्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड में आधार सिंडिंग एवं अन्य कार्यों में भी प्रगति लाने को कहा। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि त्यौहार और उत्सव आ रहे हैं इसमें सभी अधिकारी कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए स्वयं में अनुशासन लाना होगा। सभी मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें।

उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को समय-समय पर कार्यालय को सेनेटाईज करने तथा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य करने को कहा।कलेक्टर श्री वर्मा ने विकासखंड स्तर पर बनाए जा रहे आईसोलेशन सेन्टर की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द ही सेन्टर में व्यवस्थाएं पूरी करें। उन्होंने आईसोलेशन सेन्टर में सीसीटीवी कैमरा, माईक व्यवस्था, डस्टबिन, सफाई कर्मी, एम्बुलेंस सहित सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए आवास, पेयजल, भोजन सहित सभी व्यवस्था करने कहा है। उन्होंने सभी एसडीएम को प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि गोधन न्याय योजना की दूसरी किस्त का भुगतान किया जाना है, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए। उन्होंने नये संग्राहकों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। श्री वर्मा ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि सभी गौठानों में इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो जानी चाहिए। यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें गंभीरता से कार्य करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने गिरदावरी कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार को फिल्ड में जाकर मौका निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री वर्मा ने कहा कि किसान सम्मान निधि में बचे हुए किसानों का पंजीयन कराएं। कोई भी किसान इसके लाभ से वंचित नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने राशन कार्ड में आधार सिडिंग की जानकारी ली। श्री वर्मा ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि नवागांव स्थित मल्टीएक्टीविटी सेन्टर में आसपास के स्वसहायता समूह को कार्य करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस सेन्टर में समूह की रोजगार से जुड़े एक्टीविटी होनी चाहिए इसे प्राथमिकता से करें। उन्होंने वनधन केन्द्र के कार्यों में गति लाने कहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त हो गई है। लोगों की आवाजाही बढ़ी है। ऐसी स्थिति में मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना तथा थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोने या सेनेटाईज करने के लिए जागरूक होने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, राजस्व अधिकारी सहित वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के सीईओ, सीएमओ एवं अनुविभाग स्तर के अधिकारी जुड़े रहे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

8 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

8 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

8 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

8 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

8 hours ago

This website uses cookies.