राजनांदगांव 13 जून 2021 – कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आशा नगर स्थित कुष्ठ रोग से प्रभावितों के लिए बनाए गए आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कुष्ठ रोग से प्रभावितों के लिए निर्मित आवास और वहां की सुविधाओं तथा अधोसंरचना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजों का न केवल ईलाज किया जा रहा है, बल्कि उन्हें सुरक्षित आवास मूलभूत अधोसंरचनाओं के साथ उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने वहां सामुदायिक भवन एवं राशन की दुकान का निर्माण करने के लिए भी कहा। उल्लेखनीय है कि ‘आशा चढ़ी परवान- सपने होंगे साकार’ प्रोजेक्ट के तहत राजनांदगांव में कुष्ठ रोग से प्रभावित समुदाय के लिए शासन की ओर से विशेष कार्य किए जा रहे हैं। पिछले डेढ़ वर्षों में कार्य में तेजी लाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अंतर्गत इनके लिए आवास बनाए गए हैं।
आशा नगर में निवास करने वाले 61 कुष्ठ रोग प्रभावित परिवारों के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए शासन की ओर से सुंदर आवास के साथ ही अच्छा वातावरण, गार्डन, स्कूल, सड़क, सिवरेज लाईन की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संदीप तिवारी, ललित मानकर, ईई नगर निगम यूके रामटेके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.