राजनांदगांव : कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण की जागरूकता के लिए सामाजिक संस्था, समाजसेवी, धर्म प्रमुखों, चेम्बर ऑफ कामर्स की ली बैठक….

  • टीकाकरण जागरूकता के लिए सहयोग की अपील
  • टीकाकरण के लिए 24 जून को मनाया जाएगा टीकाकरण महोत्सव

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना टीकाकरण की जागरूकता के लिए सामाजिक संस्था, समाजसेवी, धर्म प्रमुखों, चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा का प्रमुख उपाय टीकाकरण है। जिले में टीकाकरण के लिए अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है, जिसमें समाज की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सभी समाज प्रमुखों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने-अपने समाज के नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

Advertisements

टीकाकरण अभियान में सभी समाज जुड़कर टीका लगाएं और दूसरों को इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना और जीवन बचाना पुण्य का कार्य है। इस कार्य में आम जनता की भागीदारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए जिले में 24 जून को टीकाकरण महोत्सव मनाया जाएगा।

जिसमें सभी लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्य में सभी समाज आगे बढ़ कर कार्य करें। जिससे आने वाले दिनों में राजनांदगांव जिला पूर्ण टीकाकृत जिला बने। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है। इस दिशा में लगातार प्रयास करने से ही वैक्सीनेशन कार्य पूरा होगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सभी नागरिकों से अपील की। बैठक में विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने टीकाकरण के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।


कलेक्टर सिन्हा ने विभिन्न समाजों द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कार्य में शासन पूरा प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में हिन्दी, छत्तीसगढ़, हलबी, गोड़ी भाषाओं में मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्लम एरिया, ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। सभी सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिले के सुदूर वनांचल ग्रामों मोहला-मानपुर-चौकी विकासखंडों में नागरिक वैक्सीनेशन के लिए उत्साहित है। इन ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों से अधिक टीकाकरण हो रहा है।

नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण बढ़ाने की जरूरत है, जिसके लिए सभी इसमें सहयोग करें। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिले में मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया गया है। 16 जुलाई से पेण्ड्री में शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल सर्व सुविधाओं के साथ प्रारंभ किया जाएगा। वहीं बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय में कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा।

सभी विकासखंडों में मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोगों ने वैक्सीन लगाया है, यह पूरी तरह से सुरक्षित है। टीकाकरण में अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन जरूर करें। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन और हाथों को सेनेटाईज करते रहे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित विभिन्न सामाजिक संस्था, समाजसेवी, धर्म प्रमुख, चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजधानी रायपुर में पोते ने अपनी दादी को चप्पल और बैट से पीटा, रिश्ता हुआ शर्मसार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…

9 hours ago

धमतरी: पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचाया आतंक ,एक दिन में 15 लोगों को कांटा…

.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…

9 hours ago

राजनांदगांव: झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे…

झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…

10 hours ago

राजनांदगांव: दिवंगत पंचायत शिक्षको के परिजनों का आंदोलन रंग लाया…

➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…

11 hours ago

छुरिया: छतीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता मे पहुँचे खुज्जी विधायक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन…

छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…

14 hours ago

This website uses cookies.