शहरों के बीच स्थित रिक्त भूखण्ड पर होगी सौंदर्यीकरण का कार्य
सड़कों और मुख्य मार्गो से आवारा पशुओं पर करें प्रभावी कार्रवाई
प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वरोजगार के लिए बनाए गए दुकानों का आबंटन हितग्राहियों को शीघ्र करें
राजनांदगांव 11 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय प्रशासन के अंतर्गत संचालित योजनाओं और कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में जिले के नगरीय निकाय एवं नगर पंचायत, नगर पालिका के अधिकारियों से कहा कि वे गोधन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में सार्थकता पूर्वक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि योजना अंतर्गत गौठनों में गोबर खरीदी और कंपोस्ट खाद बनाने का कार्य नियमित रूप से हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि कंपोस्ट खाद की बिक्री के साथ-साथ इसका उपयोग नगरीय निकाय के अंतर्गत स्थित उद्यानों के लिए भी करें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि अन्य चिन्हित स्थानों पर गौठान संचालन के लिए चिन्हांकित भूमि पर अग्रिम आधिपत्य लेकर आगे की कार्यवाही शीघ्र करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय एवं शहरों के अंतर्गत मुख्य स्थानों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भूमि स्थित रहती है, जिसका उपयोग नहीं होने से वह कब्जा और अतिक्रमण होने की कगार पर होता है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने कहा कि ऐसे भूमि और स्थानों का चिन्हांकन कर इनके सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना निर्धारित करें। इन स्थानों का उपयोग उद्यान सहित सौंदर्यीकरण के साथ-साथ विशेष लोगों की प्रतिमा लगाने के कार्य के लिए उपयोग किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए किए गए घोषणा एवं निर्देशों का पालन करते हुए प्राप्त सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही कर नागरिकों को लाभान्वित करने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नगरीय निकाय के अंतर्गत संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एक काउंटर खोलकर धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से बेचे जाने वाले दवाइयों की बिक्री की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर ने राजीव मितान क्लब के सदस्यों को सक्रियता से भागीदार बनाते हुए शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों से जोड़कर प्रचार-प्रसार कराने कहा है। मितान योजना कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने और लोगों को इस सुविधा का लाभ दिलाने कहा है।
बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में आवारा एवं लावारिस पशुओं से हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए इस पर प्रभावी कार्रवाई करने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सड़कों के बीच बैठे हुए पशुओं की धरपकड़ और कांजी हाउस में शिफ्ट करने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वरोजगार के लिए बनाए गए दुकानों के आबंटन की कार्यवाही शीघ्र करने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पात्र एवं चिन्हित हितग्राहियों को समय पर इसका लाभ नहीं मिलने पर अवैध कब्जा होने की संभावना बनी रहती है,
इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने पात्र लोगों को शीघ्र ही इसका लाभ दिलाने कहा है।
बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्गों में लगाए गए हाई मास्क लाइट के बंद होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बैठक में कलेक्टर ने इसके संचालन एजेंसी अशोका पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र ही इसके मरम्मत के कार्य किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने नगरी निकाय क्षेत्र के अंतर्गत क्षतिग्रस्त एवं मरम्मत योग्य सड़कों के सुधार का कार्य अविलंब कराने कहा है।
कलेक्टर ने नगरी निकाय क्षेत्रों में शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों को गति देने के लिए नई जिम्मेदारी देते हुए कहा है कि जिलाधिकारियों की टीम द्वारा नगरीय निकाय के वार्डो में जाकर विकास कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। अधिकारियों के द्वारा मूल्यांकन के आधार पर इसकी समीक्षा करते हुए कमियों को दूर किया जाएगा। इस सम्बंध में कलेक्टर ने कार्ययोजना बनाने कहा है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.