समूह की सदस्यों का बना अतिरिक्त आमदनी का जरिया
गोबर और गीले कचरे से बनाया जा रहा है वर्मी कम्पोस्ट
वर्मी कम्पोस्ट के साथ वर्मी का भी किया जा रहा उत्पादन
राजनांदगांव- 25 सितम्बर 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने दौरे में खैरागढ़ के नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित एसएलआरएम मणि-कंचन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां गोबर और गीला कचरे से तैयार किए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली और कम्पोस्ट की गुणवत्ता को देखा। इस सेंटर में गोबर और गीला कचरे से वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है।
उन्होंने वहां गोबर खरीदी की भी जानकारी ली एवं स्वसहायता समूह के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें प्रेरित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि वर्मी बेड के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाए।
मणि-कंचन केन्द्र में गोधन शहर स्तरीय संगठन द्वारा गोबर की खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस समूह में 43 सदस्य जुड़े हुए हैं। यह उनकी अतिरिक्त आमदनी का जरिया है। इनके द्वारा केन्द्र में गोधन न्याय योजना के तहत प्रतिदिन लगभग 8 हजार किलो गोबर खरीदी की जा रही है। जिसका उपयोग वर्मी कम्पोस्ट बनाने में किया जा रहा है। केन्द्र में 17 वर्मी बेड में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। वहीं दो बेड में वर्मी का भी उत्पादन किया जा रहा है। ये सभी कार्य समूह के सदस्यों के द्वारा किया जाता है।
मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत स्वच्छता दीदीयां द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर केन्द्र में लाया जाता है इसके बाद गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग किया जाता है। गीला कचरे को सुखाकर इसका उपयोग गोबर के साथ वर्मी कम्पोस्ट बनाने में किया जाता है। वहीं अन्य सूखा कचरा प्लास्टिक, टीन आदि को अलग करके वेन्डर्स को विक्रय जाता है।
इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, जनपद पंचायत सीईओ रोशनी भगत, सीएमओ खैरागढ़ सीमा बख्शी, नायब तहसीलदार श्री एचएल खुंटे, मनीषा देवांगन, श्री भूपेन्द्र नेताम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मोहला 7 नवंबर 2024। किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
This website uses cookies.