Uncategorized

राजनांदगांव : कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन…

महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
– कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन
– योजना का लाभ लेने महिलाओं में दिख रहा उत्साह
राजनांदगांव 05 फरवरी 2024। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को दिलाने के उद्देश्य से आज प्रदेश के साथ-साथ राजनांदगांव जिले में भी आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन पत्र भरने का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है।

Advertisements

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन पत्र जमा करने एवं भरने वाले स्थानों ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा विशेष कैम्प में पहुंच रही हैं और अपने आवेदन पत्र जमा कर रही हैं। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज यहां शंकरपुर वार्ड नंबर 9 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर आवेदन पत्र भरे जाने की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया और वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, इस कार्य में संलग्र संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


कलेक्टर ने अवलोकन के दौरान उपस्थित महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना शासन की महती योजना है और महिलाओं के सशक्तिकरण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पात्र महिला हितग्राही आगे आकर आवेदन पत्र लेकर भरना सुनिश्चित करें और इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से पूछा कि इस योजना के तहत प्राप्त राशि का वे किस रूप में उपयोग करेंगी,

इस पर महिलाओं ने कहा कि इस राशि का उपयोग वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य, उनकी शिक्षा, स्वयं के स्वास्थ्य सहित अन्य घरेलू कार्यों में उपयोग में लाएंगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, नगर निगम के अधिकारी श्री मोबिन अली सहित अन्य अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी।


इस अवसर पर आवेदन पत्र भरने एवं जमा करने पहुंची महिलाओं के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। आवेदन पत्र लेने के साथ महिलाएं फार्म भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज के संबंध में भी जानकारी ले रही थीं। बातचीत करने पर शंकरपुर निवासी श्रीमती छाया नंदनवार ने बताया कि उन्होंने महतारी वंदन योजना का फार्म जमा कर दिया है। इस योजना से हर माह 1000 रूपए मिलने पर यह  राशि बच्चों की पढ़ाई एवं स्वास्थ्य के लिए उपयोग करेंगी। इसी तरह श्रीमती मनीषा खोब्रागढ़े ने बताया कि आज उन्होंने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन किया है।

इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग पारिवारिक खर्च, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं उनके स्वास्थ्य के लिए करेंगी। इसी तरह श्रीमती रजनी यादव, श्रीमती मनीषा सिन्हा, श्रीमती बिंदिया यदु, श्रीमती पूनम वर्मा, श्रीमती रेशमी कदम, श्रीमती रत्ना यादव, श्रीमती टोमीन साहू ने भी आवेदन पत्र जमा किए। सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को महतारी वंदन योजना के लिए धन्यवाद दिया।


उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। योजनांतर्गत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं।

अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अनन्तिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च 2024 को किया जाएगा।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : हरे, लाल एवं पीले रंग के शिमला मिर्च की खेती से संवर रही किसानों की जिंदगी…

- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…

34 mins ago

राजनांदगांव : शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में विवाद ,केरल की महिला खिलाड़ी का बाल खींचकर पीटा…

राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…

37 mins ago

राजनांदगांव: महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी…

User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…

46 mins ago

राजनांदगांव : खुटेरी से सुरगी मार्ग पर जगह जगह बड़े गड्डे क्षेत्रवासी जर्जर सड़कों से हो रहे हैं परेशान…

राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…

1 hour ago

राजनांदगाँव : महिला से छेड़छाड़,पति को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार…

महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…

1 hour ago

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

16 hours ago

This website uses cookies.