राजनांदगांव : कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी के कार्यों की तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश….

  • गौठानों में मल्टीएक्टीविटी कार्य प्रारंभ करें : कलेक्टर
  • कलेक्टर ने ग्राम मोतीपुर के गौठान का किया निरीक्षण

राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम मोतीपुर के गौठान का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर गोबर क्रय, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, विक्रय और राशि भुगतान की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि 63 क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है। इसमें 45 क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय हो चुका है।

Advertisements

महिलाओं ने बताया कि समूह द्वारा बाड़ी में विभिन्न प्रकार के सब्जी की खेती की जा रही है। बाड़ी से सब्जी का विक्रय करके 12 हजार रूपए लाभ मिला है। वहीं 70-80 किलो प्याज का उत्पादन भी किया जा चुका है। सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री लक्ष्मण कचलाम ने बताया कि 7 एकड़ में चारागाह तैयार किया गया है जिसमें नेपियर घास लगाया जाएगा। उद्यानिकी विभाग के सहयोग से गौठानों में फूलों की खेती के लिए कार्य करेंगे।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने अधिकारियों से कहा कि गौठानों में मल्टीएक्टीविटी कार्य प्रारंभ करें। अधिकारी स्वयं इसमें रूचि लेते हुए महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए कार्यों का चयन कर प्रारंभ कराएं। दीपावली आते ही गोबर के दीपक, गमले तथा अन्य कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि गौठान में पानी, शेड, तार फेसिंग सभी कार्य किया गया है। इस गौठान में समूह के लिए अन्य गतिविधियों को भी प्राथमिकता से प्रारंभ कराएं।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने वहां गाय चराने आए चरवाहे से बातचीत की। चरवाहे ने गौठान के गोबर का विक्रय उनके द्वारा नहीं किया जाना बताया, जिससे वे लाभ से वंचित है। कलेक्टर ने कहा कि गौठान का गोबर चरवाहे का है, जिसका लाभ उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौठान का गोबर विक्रय कर राशि प्राप्त करें। गौठान में चारे की व्यवस्था के लिए बड़े किसानों को पैरादान के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने के दिए निर्देश –
कलेक्टर श्री सिन्हा ने गौठान निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से चर्चा की। मोतीपुर निवासी श्री चुम्मन लाल ने बताया कि खसरा में त्रुटि होने के कारण उन्हें ऋण नहीं मिल रहा है और पटवारी इस कार्य में देरी कर रहे हैं। साथ ही पटवारी मुख्यालय में निवास नहीं करती है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इस शिकायत पर तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि वे मुख्यालय में ही रहे और गांव के लोगों का कार्य में समय-सीमा में ईमानदारीपूर्वक करें। ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ श्री अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव: अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए – सचिव आबकारी विभाग सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता…

अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…

6 hours ago

राजनांदगांव: मतदाता सूची तैयार करने अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व…

राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…

6 hours ago

राजनांदगांव: रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त…

नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…

6 hours ago

राजनांदगांव: सीईओ जिला पंचायत ग्राम सुरगी में पोट्ठ लईका कार्यक्रम अंतर्गत पालक चौपाल में हुई शामिल…

- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…

6 hours ago

मोहला : छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है-विधायक ललित चंद्राकर…

- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…

7 hours ago

This website uses cookies.