राजनांदगांव: कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश…

राजनांदगांव- कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने समय-सीमा की बैठक में त्यौहार में कोविड-19 की सुरक्षा, धान खरीदी की तैयारी, सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि 1 दिसम्बर से धान की खरीदी की जाएगी। इसकी तैयारी पहले ही कर ली जाए। धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की तारीख 10 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। सभी राजस्व अमला शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन करें। उन्होंने कहा कि पंजीयन में पटवारी की अधिक शिकायत मिल रही है, इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

किसान को धान बेचने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। राजस्व अधिकारी इसके लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करें। उन्होंने सभी एसडीएम को सोसायटी की बैठक लेकर बारदाना की उपलब्धता एवं अन्य तैयारी करने के निर्देश दिए। धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा का निर्माण धान खरीदी के पहले पूरा करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का धान खरीदी के लिए पंजीयन शत प्रतिशत पूरा करें। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कोविड-19 में प्रोटोकाल का पालन करने पर लापरवाही बरती जा रही है। दीपावली त्यौहार में बाजार में भीड़ की संभावना अधिक होती है। जिससे संक्रमण का खतरा अधिक होगा। बाजारों में भीड़ को नियंत्रण करना जरूरी है। सभी अधिकारी गंभीरता से इस पर ध्यान दें। सोशल डिस्टेसिंग, मास्क तथा हेण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स में सर्दी, खांसी, बुखार की दवाई लेने वाले की सूची प्राप्त की जाए और उनसे संपर्क कर सैम्पल लेकर जांच करें। कोरोना के लिए वैक्सीन के नहीं आने तक मास्क ही इस संक्रमण से सुरक्षा का उपाय है। सभी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन जरूर करें।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि महिला स्वसहायता समूह द्वारा गोबर के दीये बनाए जा रहे हैं। इन दीयों को बेचने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। सभी अधिकारियों एवं नागरिकों को महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाए गए दीये खरीदने चाहिए। जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की सही जानकारी उपलब्ध कराएं और इसके निर्माण में तेजी लाएं। सभी एसडीएम को इन योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन पर कृषि विभाग को विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने आकांक्षी जिला संकेतक में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर कार्य के लिए अच्छे से कार्य करें। स्वास्थ्य, शिक्षा, समावेशी विकास जैसे क्षेत्रों में सुधार लाने की आवश्यकता है। कुपोषण दूर करने के लिए गर्भवती माताओं पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों तथा माताओं के लिए सही समय पर स्वास्थ्य की जांच और भोजन उपलब्ध होना चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एएनएमए मितानिन फिल्ड में जाकर कार्य करें और ऐसे बच्चों और माताओं की पहचान कर उन्हें चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर श्री वर्मा ने वनधन केन्द्र की जानकारी लेते हुए कहा कि केन्द्र का निर्माण होने के बाद बिजली व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराएं। इसमें आधुनिक मशीन लगाकर महिला स्वसहायता समूह को उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए प्रशिक्षण देकर व्यापारिक कार्य किए जाएंगे। जिससे समूहों को आमदनी प्राप्त होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री पोर्टल, मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल, आरबीसी 6-4 प्रकरण के तहत राशि वितरण तथा समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि दीपावाली में कोविड-19 प्रोटोकाल में लापरवाही करने पर स्थिति बिगडने की संभावना अधिक होगी। सभी प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे करके लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जाए और उनका सैम्पल लेकर जांच करें। 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डायबिटिज, हाइपरटेंशन जैसे गंभीर बीमारी वाले मरीजों को समय पर दवाईयां उपलब्ध कराएं, जिससे खतरा कम बना रहे। सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले मरीज कोरोना की जांच जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। इन्हें आइसोलेट करें जिससे अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा नहीं हो। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों में लक्षण दिखाई देने पर वे तत्काल इसकी जानकारी दें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए विकासखंड अधिकारी जुड़े रहे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : महिला आजीविका भवन, धान खरीदी केंद्र के पास जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया…

डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…

8 hours ago

राजनांदगांव : डॉ.भीमराव आम्बेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

- अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र के लिए प्रत्येक विकाखंड के 10-10 ग्राम पंचायतों और…

8 hours ago

रायपुर : नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण पर दोगुना इनाम

गांव के नक्सल मुक्त होने पर 1 करोड़ रुपए के होंगे विकास कार्य छत्तीसगढ़ की…

9 hours ago

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृत बालक दिव्यांश के परिवारजनों को तत्काल 4 लाख रूपये की मिली आर्थिक सहायता…

रायपुर 14 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय  के द्वारा रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएमवाय…

9 hours ago

रायपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नवा रायपुर में अम्बेडकर चौक पर उमड़ा जनसैलाब…

संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने जुटे जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक रायपुर, 14 अप्रैल 2025/…

9 hours ago

रायपुर : राज्यपाल ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 14 अप्रैल 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में भारत रत्न एवं…

9 hours ago

This website uses cookies.