राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के उप निर्वाचन के संबंध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से निर्धारित समयावधि में संपादन करने के लिए अधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन कर दायित्व सौंपा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सुगमता के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न कराना है। सभी अधिकारी नियमों का पालन करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, निर्वाचन कार्य उतना ही सरलता से संपन्न होगा। उन्होंने मतदान तथा मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…
- अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र के लिए प्रत्येक विकाखंड के 10-10 ग्राम पंचायतों और…
गांव के नक्सल मुक्त होने पर 1 करोड़ रुपए के होंगे विकास कार्य छत्तीसगढ़ की…
रायपुर 14 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएमवाय…
संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने जुटे जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक रायपुर, 14 अप्रैल 2025/…
रायपुर, 14 अप्रैल 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में भारत रत्न एवं…
This website uses cookies.