महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण प्रारंभ
राजनांदगांव 17 जुलाई 2023। हरेली तिहार के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आज दिग्विजय स्टेडियम कक्ष भदौरिया चौक राजनांदगांव में महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह सिलाई सीखने वाली महिलाओं से रूबरू हुए। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व है, जो कभी व्यर्थ नहीं जाती। हम सभी को अपने जीवन में बेसिक सिलाई की जरूरत पड़ती है। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति करने और शिक्षा के रूप में ग्रहण करने के लिए यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
कपड़ों में सिलाई करना, बटन लगाना अन्य कार्य दैनिक दिनचर्या से जुड़ा हुआ है और जीवन भर काम आता है। उन्होंने कहा कि गु्रप बनाकर सिलाई का कार्य सीखें। उन्होंने बताया कि सिलाई के क्षेत्र में आगे प्रोफेशनल तरीके से भी सीख सकते हैं। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है और आप इस अवसर का लाभ लें।
उन्होंने बताया कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में भी सिलाई के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत बन रही है। कलेक्टर ने कहा कि आगे भी नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ करने की योजना है।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि सिलाई के कार्य में विशेषज्ञता की जरूरत होती है और इसमें कैरियर के लिए लोग जीवन समर्पित कर देते हैं। यहां मास्टर ट्रेनर द्वारा सिलाई के लिए बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि महिलाएं अपनी दिनचर्या में सिलाई से जुड़े कार्यों को कुशलतापूर्वक कर सकें।
प्रोफेशनल तरीके से कार्य करने के लिए लाईवलीहुड कालेज में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शहर की महिलाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है। ताकि वे यहां सिलाई-बुनाई सीख कर जाएं। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर एवं सहायक संचालक कौशल विकास श्री देवेन्द्र कुमार ने नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण की अवधि 1 माह है। प्रशिक्षण दो पालियों में दोपहर 1 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से संध्या 4.30 बजे तक दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में काज करना, बटन लगाना, हुक लगाना, हेण्ड एम्ब्राईडरी, ड्रेस डिजाईन, सिलाई-बुनाई, मशीन का रख-रखाव सिखाया जा रहा है। गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय,
उप संचालक पशुपालन डॉ. शैलेन्द्र खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, कौशल विकास विभाग कोआर्डिनेटर श्री उदयन सान्याल, टे्रनर सिलाई श्रीमती राजेश्वरी दुबे, काउंसलर कौशल विकास विभाग सुश्री किरण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.