राजनांदगांव 13 अप्रैल 2021। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
कोविड-19 के संक्रमण की दशा में राजनांदगांव जिले में 3 निजी अस्पतालों को उपचार के लिए अनुमति प्रदान की गई है। निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के दौरान मरीजों, परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इस हेतु रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान, प्राईवेट अस्पतालों में मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी अथवा अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों के निवारण एवं निजी अस्पतालों से समुचित समन्वय एवं सतत् निगरानी हेतु अस्पतालों के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सभी नोडल अधिकारियों को अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी कोविड कंट्रोल रूम राजनांदगांव श्री हरिकृष्ण शर्मा मोबाईल नंबर 9340249714 के निर्देशन एवं नियंत्रण में कार्य करने तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी मोबाईल नंबर 9425211974 से समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा गया है।
जिले में स्थापित कोविड ट्रीटमेंट हास्पिटल –
जीवन रेखा हास्पिटल (कोविड ट्रीटमेंट हास्पिटल) संचालक डॉ. अनिल गोम मोबाईल नंबर 9399292257 के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना ईकाई -1 श्री ज्ञानेन्द्र कश्यप मोबाईल नंबर 94079-94945 को नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचाायत राजनांदगांव श्री सुरेन्द्र ओझा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सिटी हास्पिटल राजनांदगांव संचालक डॉ. नवीन गौरा मोबाईल नंबर 9981117999 के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप तोमर मोबाईल नंबर 7000788801 को नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री टीकम ठाकुर मोबाईल नंबर 7000730510 को सहायक नोडल अधिकारी, सुन्दरा मल्टी सपेशियालिटी हॉस्पिटल संचालक डॉ. संजय गोलछा मोबाईल नंबर 8770255990 के लिए उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री सुर्यभान सिंह ठाकुर मोबाईल नंबर 9406297915 को नोडल अधिकारी एवं सहायक अभियंता जल संसाधन राजनांदगांव श्री एसआर नागेश्वर मोबाईल नंबर 9827987767 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिले में स्थापित कोविड केयर सेन्टर (नि:शुल्क)-जिले में स्थापित कोविड केयर सेन्टर (नि:शुल्क) उद्याचल राजनांदगांव संचालक श्री भावेश बैद मोबाईल नंबर 7000288805 के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राजीव देवशरण मोबाईल नंबर 9425572409 को नोडल अधिकारी तथा सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राजनांदगांव श्री कमलेश कुमार मोबाईल नंबर 9669961057 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्रेस क्लब कोविड केयर सेंटर संचालक श्री अजय सोनी मोबाईल नंबर 7974134327 के लिए कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री तेजराम साहू मोबाईल नंबर 9425526946 तथा सहायक अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री बीआर बघेल मोबाईल नंबर 9424115844 को सहायक नोडल अधिकारी, अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा कोविड केयर सेंटर संचालक श्री पंकज एबिस ग्रुप मोबाईल नंबर 7024159885 के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग राजनांदगांव श्री विवेक शुक्ला मोबाईल नंबर 9752042885 को नोडल अधिकारी तथा कार्यपालन अभियंता क्रेडा राजनांदगांव श्री एसके शुक्ला मोबाईल नंबर 8370008651 को सहायक नोडल अधिकारी, फतेह सिंह हॉल गुरूनानक स्कूल राजनांदगांव संचालक श्री जनरैल सिंह भाटिया मोबाईल नंबर 7000831144 के लिए उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर मोबाईल नंबर 9424297017 को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक मत्स्य श्रीमती गीतांजलि गजभिये मोबाईल नंबर 8349466471 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.