छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : कलेक्टर ने मतगणना की तैयारी एवं व्यवस्था का लिया जायजा,गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश…

लोकसभा निर्वाचन 2024
– मतगणना कार्य को सुचारू सम्पन्न करने तथा तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में किया गया रिहर्सल

Advertisements

– मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से

– कलेक्टर ने मतगणना की तैयारी एवं व्यवस्था का लिया जायजा

– मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रोआब्जर्वर, एजेंट, प्रेस एवं मीडिया, अभ्यर्थी के आने-जाने के रूट के लिए किया गया मॉक ड्रिल

– गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

– त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई

– विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए स्थान निर्धारित

– सम्पूर्ण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्रों की गिनती और समस्त मतदान केन्द्रों के मतदान का परिणाम समेकित करने की कार्रवाई राजनांदगांव में

राजनांदगांव 02 जून 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 4 जून 2024 को होने वाले मतगणना कार्य को सुचारू सम्पन्न करने तथा तैयारी के लिए आज छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में सुबह 7 बजे से रिहर्सल किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मतगणना की तैयारी एवं व्यवस्था का जायजा लिया। 

कलेक्टर ने कहा कि मतगणना कार्य से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रोआब्जर्वर, एजेंट, प्रेस एवं मीडिया, अभ्यर्थी के आने-जाने के रूट के लिए यह मॉक ड्रिल किया गया है। उद्घोषक कक्ष में हर रॉऊंड की जानकारी दी जाएगी। सुबह 7 बजे से सभी अपने टेबल पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। 

उन्होंने कहा कि मतों की गोपनीयता भंग न हो इसके लिए मोबाईल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। पान, गुटखा, बीड़ी एवं अन्य मादक पदार्थ भी प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर राउण्ड में 14-14 टेबल में मतों की गणना की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पण्डरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा में मतदान केन्द्रों की संख्या अधिक होने के कारण 21-21 टेबल लगाये जाएंगे।     

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने  गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं कूलर में पानी भरने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रिटर्निंग ऑफिसर का कार्यालय होने के कारण राजनांदगांव जिले के साथ ही कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों की जानकारी समेकित करते हुए राऊण्डवार जानकारी दी जाएगी। डाकमत पत्रों की गणना के बाद ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। 

भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुसार मतगणना कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था त्रि-स्तरीय है, जिसमें पहले स्तर पर आईटीबीपी की फोर्स, द्वितीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं तीसरे स्तर पर जिला पुलिस बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को ओआरएस घोल एवं अन्य दवाईयां रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतगणना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। 

उन्होंने उद्घोषणा कक्ष, मीडिया कक्ष, अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर कक्ष राजनांदगांव जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के मतगणना कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणनाकर्मियों, सेण्ट्रल टेबिुलेशन, सिलिंग कार्य तथा स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन लाने व ले जाने एवं अन्य कार्यों के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आने-जाने तथा उनसे संबंधित कार्यों तथा प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

 इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर खुज्जी श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ श्री उमेश कुमार पटेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

 उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार कबीरधाम जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पण्डरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा की मतगणना आदर्श कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर रोड कवर्धा में किया जाएगा। 

खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ की मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊस पिपरिया खैरागढ़ में किया जाएगा। राजनांदगांव जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी की मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में किया जाएगा। 

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर की मतगणना शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में किया जाएगा। सम्पूर्ण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव क्षेत्र के डाक मतपत्रों की गिनती और समस्त मतदान केन्द्रों के मतदान का परिणाम समेकित करने की कार्रवाई छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव में की जाएगी। 
Lokesh Rajak

Recent Posts

राजधानी रायपुर में पोते ने अपनी दादी को चप्पल और बैट से पीटा, रिश्ता हुआ शर्मसार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते…

15 hours ago

धमतरी: पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचाया आतंक ,एक दिन में 15 लोगों को कांटा…

.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…

15 hours ago

राजनांदगांव: झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे…

झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…

16 hours ago

राजनांदगांव: दिवंगत पंचायत शिक्षको के परिजनों का आंदोलन रंग लाया…

➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…

16 hours ago

छुरिया: छतीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता मे पहुँचे खुज्जी विधायक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन…

छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…

20 hours ago

This website uses cookies.